विद्यालयों में आमतौर पर हिंदी में सरस्वती वंदना से दिन की शुरुआत होती है, लेकिन अब विद्यार्थी इसे अपनी लोकभाषा में गा सकते हैं, मांगलिक शैली में प्रथम उत्तराखंडी सरस्वती वंदना हे शारदे मां (Hey Sharde Maa) रिलीज हो गई हैं. एम जी फिल्म्स (MG films) के बैनर तले इसे जारी किया गया है.
यह भी पढ़ें: कुमार साहिल का नया वीडियो हिमाचली मैशअप रिलीज होते ही हुआ वायरल।
एम जी फिल्म्स के बैनर तले मांगलिक शैली में सरस्वती वंदना हे शारदे मां रिलीज हो गई है. उत्तराखंड संगीत जगत में यह पहली बार है कि स्कूलों में होने वाली प्रार्थना को गढ़वाली मांगलिक शैली में तैयार कर स्कूलों में गाई जा रही है. हर दिन की शुरूआत करने से पहले मां सरस्वती की प्रार्थना की जाती है. जो कि अब मांगलिक शैली में भी गाई जाने लगी है. इस वंदना को मनमोहन गौनियाल(Manmohan Gauniyal) ने स्वर दिए हैं, इतना ही नहीं स्वर देने के साथ ही इसके लिरिक्स भी मनमोहन गौनियाल द्वारा लिखे गए हैं.
यह भी पढ़ें: तेगढ़ बजारा गीत में गायक ने बांधा समा,ज्योति की मासूमियत ने जीता दर्शकों का दिल।
इसे संगीत जाने-माने संगीतकार रणजीत सिंह ने दिया है. बता दें मनमोहन पेशे से शिक्षक हैं, साथ ही वे लोकभाषा के संरक्षण को लेकर प्रयासरत हैं. और सराहनीय कार्य भी कर रहे हैं. वहीं इस वंदना को प्रमोशनल वीडियो फार्मेट में रिलीज किया गया है. वीडियो में स्कूलों के बच्चे मां शारदे की प्रार्थना करते नजर आ रहे हैं. साथ ही मनमोहन स्वंय वंदना का आंनद लेते दिखाई दे रहे हैं. यह लोकभाषा को बचाने का बेहतरीन प्रयास है. जिससे पहाड़ के नौनिहाल अपनी लोकभाषा से जुड़कर मांगल शैली को भी बेहतरीन तरीके से समझ सकते हैं.
वीडियो का फिल्मांकन एवं संपादन का काम नागेंद्र प्रसाद एवं गणेश नैथानी द्वारा किया गया है. दर्शक लगाताक वंदना की तारीफ कर रहे हैं, वंदना और मांगल शैली को खूब पसंद कर रहे हैं. इसके अलावा वीडियो की शूटिंग राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, ननूर खेड़ा देहरादून राजकीय आदर्श इंटरमीडिएट कॉलेज रिखणीखाल जनता इंटर कॉलेज पाली खाटली में की गई है.
यह भी पढे़ं: मयाली गीत बन रहा है लाखों दर्शकों की पसंद,प्रियंका,सोहन की गायिकी लाजवाब।
आप भी देखिए हे शारदे मां वंदना।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।