उत्तराखंड के युवा अभिनेता नीरज डबराल लगातार अपनी नई प्रस्तुतियों से इंटरनेट पर छाए रहते हैं,आए दिन नीरज किसी न किसी वीडियो में नजर आ ही जाते हैं, और अब उनका नया म्यूजिक वीडियो बोल हीरा(BOL HEERA) रिलीज हो गया है, कुमांऊनी गायक इंदर आर्य(Inder Arya) की आवाज में आए इस गीत को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: झुमका बिजोरा वीडियो रिलीज होते ही वायरल,नताशा के ठुमकों ने जीता युवाओं का दिल।
कुमांऊनी गायक इंदर आर्य की आवाज में आया गीत बोल हीरा का म्यूजिक वीडियो रिलीज हो गया है, बता दें कि इससे पहले इस को प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट में जारी किया गया था, जिससे दर्शकों ने जबरदस्त रिस्पांस दिया था, और अब इस गीत का वीडियो भी जारी कर दिया गया है, जिसे बेहतरीन प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं, इस गीत के लिरिक्स चंदन लाल ने लिखे हैं, और संगीत अशीम मंगौली द्वारा दिया गया है.
यह भी पढ़ें: रजाखेत बजार 2 गीत रिलीज, धनराज शौर्य ने फिर अपनी गायिकी से जीता दर्शकों का दिल।
वीडियो में उत्तराखंड के युवा अभिनेता नीरज डबराल(Neeraj Dabral) और शुभांगी देवली(Shubhangi Dewli ) की जोड़ी लीड में नजर आ रही है, गीत में दोनों कलाकारों की जोड़ी बेहद सुंदर नजर आ रही है, वीडियो में नीरज एक फौजी की भूमिका निभा रहे हैं वहीं शुभांगी उनकी पत्नी के किरदार मे नजर आईं, वीडियो की स्टोरी भी जबरदस्त है जिसमें नीरज घर जाने के लिए छुट्टी की अनुमति मांगते हैं, जहां नीरज अपने साथियों के साथ नजर आ रहे हैं, तभी एक सिपाही उनकी छुट्टी स्वीकृत हो जाने की बात बताता है, और फिर आगे क्या होता है इसे जानने के लिए आपको पूरा वीडियो आखिरी तक देखना होगा.
यह भी पढ़ें: नए साल के मौके पर बचपन कु प्यार गीत हुआ रिलीज, राज सिंह ने लगाया रैप का तड़का।
बता दें कि इस गीत का निर्देशन विजय भारती(Vijay Bharti) द्वारा किया गया है, और फिल्माकंन अजय भारती(Ajay Bharti) ने किया है, जिसका संपादन दीपक रावत द्वारा किया गया है, इस गीत ने बेहद कम समय में हजारों व्यूज का आकंड़ा पार कर लिया है, दर्शक लगातार गायिकी और दोनों कलाकारों के अभिनय की तारीफ कर रहे हैं.
वीडियो देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें:
हिलीवुड जगत की सभी ख़बरें यूट्यूब पर देखने के लिए Hillywood News चैनल को सब्सक्राइब करें।