हार्दिक फिल्म्स (Hardik Films) के बैनर तले आज यानि शुक्रवार को नया धमाकेदार म्यूजिक वीडियो झुमका बिजोरा (Jhumka Bijora) रिलीज हो गया है. वीडियो में जस पंवार (Jas Panwar) एवं नताशा शाह (Natasha Shah) ने डांस से रंग जमाया है, दर्शक लगातार कलाकारों की तारीफ कर रहे हैं. साथ ही जबरदस्त प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: हे छोरी चबराट्या वीडियो हार्दिक फिल्म्स से हुआ रिलीज़,कनिका,नीरज की जमी जोड़ी।
उत्तराखंड संगीत जगत के जाने-माने गायक किशन महिपाल (Kishan Mahipal) की आवाज में नया म्यूजिक वीडियो झुमका बिजोरा रिलीज हो गया है. हार्दिक फिल्म्स के बैनर तले इस गीत को जारी किया गया है. किशन उत्तराखंडी लोकगीतों यानी फोक को फ्यूजन का रंग चढ़ाकर नई रचनाएं अपने दर्शकों के लिए लेकर आते रहते हैं. और यही वजह है कि उनके गीतोंं को उम्र के दर्शक पंसद करते औऱ इतंजार करते हैं. इससे पहले भी वे कई सुपरहिट गीतों को आवाज दे चुके हैं. हांलाकि अब इस गीत को खूब प्यारा मिल रहा है, इस गीत के लिरिक्स भागचंद सावन द्वारा लिखे गए हैं. म्यूजिक आशीष नवल ने दिया है.
यह भी पढे़ें: हार्दिक फिल्म्स के बैनर तले रिलीज़ हुआ तेरा सौं वीडियो गीत,दर्शकों को पसंद आई लव स्टोरी।
वीडियो में जस पंवार एवं नताशा शाह की जोड़ी मुख्य भूमिका में नजर आई. दोनों कलाकारों ने अपने अभिनय और डांस से वीडियो में चार चांद लगा दिए हैं. नताशा उत्तराखंड इंडस्ट्री की चर्चित अभिनेत्री में से हैं, जो आए दिन किसी न किसी वीडियो में नजर आ ही जाती हैं. उनके डांस मूव्स को हर कोई पसंद करता है. वे लगातार सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है, साथ ही अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की भी वे जानकारी अपने फैंस को देती रहती है, उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है, दर्शक उनके हर गीत का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं, इसके अलावा इस वीडियो में भी वे पारंपरिक अंदाज में नजर आ रही है. साथ ही अपने एक्सप्रेशन ने वीडियो को आकर्षक बना दिया है.
यह भी पढ़ें: हार्दिक फिल्म्स से रिलीज़ हुआ धुन मा रम्यां रे(हुलिया 2)वीडियो,दर्शक बोले सब कुछ 1 नंबर।
वहीं वीडियो में जस पंवार पारंपरिक टोपी में आकर्षक लग रहे हैं. साथ ही सह कलाकारों ने भी जबरदस्त डांस मूव्स किए हैं. बता दें नताशा और जस की जोड़ी पहली बार इस वीडियो में एक साथ नजर आई है. और पहली बार में दर्शकों का दिल जीतने में भी कामयाब हुए हैं. वीडियो का खूबसूरती से फिल्माकंन व संपादन का काम नागेंद्र प्रसाद द्वारा किया गया है. जबरदस्त कोरियोग्राफी एवं निर्देशन अंकुश सकलानी द्वारा किया गया है. हालांकि इस गीत के पोस्टर रिलीज होने के बाद से दर्शकों में काफी उत्साह बना हुआ था, जो वीडियो के रिलीज होने के बाद से कमेंट के माध्यम से देखने को मिल रहा है.
यह भी पढे़ं: गढ़वाली गीत “सांची माया कु बंधन” की चल रही शूटिंग, हार्दिक फिल्म्स के निर्माता जस पंवार ने फोटोज की शेयर
आप भी देखिए झुमका बिजोरा म्यूजिक वीडियो।
हिलीवुड जगत की सभी ख़बरें यूट्यूब पर देखने के लिए Hillywood News चैनल को सब्सक्राइब करें।