रजाखेत बजार 2 गीत रिलीज, धनराज शौर्य ने फिर अपनी गायिकी से जीता दर्शकों का दिल।

0
रजाखेत बजार 2 गीत रिलीज, धनराज शौर्य ने फिर अपनी गायिकी से जीता दर्शकों का दिल।

गिंज्याली फिल्म्स (Ginjyali Films) रजाखेत बजार (Rajakhet Bajar 2) म्यूजिक वीडियो के बाद इसका दूसरा पार्ट लेकर आए हैं. जिसे रिलीज कर दिया है. गीत  को मधुर आवाज के धनी धनराज शौर्य (Dhanraj Saurya) और ममता पंवार (Mamta Panwar) की ने स्वर दिए हैं. आगे पढ़ें.

यह भी पढ़ें: ठन ठन गोपाल वीडियो वायरल,आकाश,दीक्षा की जोड़ी मचा रही है धमाल।

धनराज शौर्य एवं ममता पंवार की आवाज में आज यानी बुधवार को नया गीत रजाखेत बजार 2 रिलीज हो गया है. बता दें कि इससे पहले रजाखेत बजार गीत रिलीज हुआ था, जिसकी अपार सफलता के बाद दूसरा पार्ट जारी किया गया है. इस गीत के लिरिक्स भी आवाज देने के साथ ही धनराज शौर्य ने लिखे हैं. रिदम सुभाष पांडे ने दी है. और म्यूजिक विरेंद्र पंवार ने दिया है.

यह भी पढे़ं: लोकगीत जगदम्बा राणी बन रहा है लाखों दर्शकों की पसंद, आप भी देखें।

धनराज और ममता की जुगलबंदी को दर्शकों ने खूब पसंद किया है, दोनों का गायिकी, गीत एवं संगीत को खूब पसंद किया जा रहा है. इससे पहले भी दोनों की जुगलबंदी में लम्बी लटुली गीत को भी दर्शकों ने खूब प्यार दिया है. यह गीत एक दम्पति की मीठी नोंझ पर आधारित है, जिसमें पत्नी रजाखेत बजार घुमाने औऱ शॉपिंग कराने की बात कहती है, और पति है जो कि न जाने के बहाने ढुंढता रहता है. आमतौर पर पति-पत्नी के बीच होती नोंक-झोंक को दर्शाया गया है. साथ ही वीडियो में रजाखेत बजार के कुछ दृश्य दिखाए गए हैं.

यह भी पढ़ें: जिया जलोणया गीत बन रहा है श्रोताओं की पसंद, गायक लूट रहे वाह वाही।

गिंज्याली फिल्म्स के निर्माता पप्पू रावत एवं विपिन पंवार ने इस गीत को प्रमोशनल वीडियो फार्मेट में जारी किया है. वीडियो में दोनों गायक गीत का आनंद लेते नजर आ रहे हैं. साथ ही रजाखेत बजार की खूबसूरती को भी दिखाया गया है. वहीं वीडियो का फिल्माकंन एवं संपादन का काम अरूण फरासी द्वारा किया गया है. फिलहाल गीत को दर्शक पसंद कर रहे हैं,लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि पहले पार्ट की तरह इस गीत को कितना प्यार दर्शकों से मिल पाता है.

यह भी पढ़ें: मयाली गीत बन रहा है लाखों दर्शकों की पसंद,प्रियंका,सोहन की गायिकी लाजवाब।

आप भी देखिए रजाखेत बजार 2 गीत।

हिलीवुड जगत की सभी ख़बरें यूट्यूब पर देखने के लिए Hillywood  News चैनल को सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version