गिंज्याली फिल्म्स (Ginjyali Film) म्यूजिक वीडियो रजाखेत बजार गीत (Rajakhet Bajar) की अपार सफलता के बाद इसका दूसरा पार्ट रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं. एक बार फिर धनराज शौर्य (Dhanraj Saurya) और ममता पंवार (Mamta Panwar) की जुगलबंदी में नया गीत दर्शकों को सुनने को मिलेगा. जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: तेरु बुबा बदलिगे हिट देने के बाद झुमकी झुमा झुम से कमल धनाई मचा रहे धमाल।
गिंज्याली फिल्म्स ने नए गीत रजाखेत बजार पार्ट 2 का धमाका लेकर आने वाले हैं. इस गीत को उत्तराखंड संगीत जगत के जाने-माने लोकप्रिय गायक धनराज शौर्य और सुरीली आवाज ममता पंवार ने स्वर दिए हैं. एक बार फिर धनराज अपनी आवाज का जादू चलाने के लिए तैयार हो गए हैं. हाल ही में इसका पोस्टर रिलीज हो गया है.
यह भी पढे़ं: जस पंवार और नताशा की जोड़ी झुमका बिजोरा गीत में आएगी नजर, पोस्टर रिलीज।
इससे पहले रजाखेत बजार गीत को वीडियो फार्मेट में जारी किया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया और 12 लाख से अधिक व्यूज इस वीडियो ने बटोर लिए हैं. इसकी अपार सफलता के बाद पार्ट 2 रिलीज किया जा रहा है, पोस्टर जारी करने बाद से दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि गिंज्याली फिल्म्स के निर्माता विपिन पंवार एवं पप्पू रावत ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि आगामी 31 दिसंबर को रजाखेत बजार पार्ट 2 गीत रिलीज किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: जिया जलोणया गीत बन रहा है श्रोताओं की पसंद, गायक लूट रहे वाह वाही।
हिलीवुड जगत की सभी ख़बरें यूट्यूब पर देखने के लिए Hillywood News चैनल को सब्सक्राइब करें।