उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री में आए दिन धमाकेदार गीतों की रिलीजिंग का सिलसिला जारी है, और अब हार्दिक फिल्म्स(Hardik Films) भी आप लोगों के बीच जल्द धमाल मचाने को तैयार है, जी हां हार्दिक फिल्म्स अपने दर्शकों के लिए न्यू इयर पर नए गीत का धमाका लेकर आ रहा है, हमारी इस रिपोर्ट में जानिए कौन सा है वो गीत और कब की है रिलीजिंग.
यह भी पढ़ें: रीता स्यानी 2 वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,लाखों दर्शकों ने किया पसंद।
लोकगायक किशन महिपाल(Kishan Mahipal) यूं तो हर बार अपने फैंस के लिए कुछ नया लेकर आते हैं, किशन उत्तराखंडी लोकगीतों को फ्यूजन का रंग चढ़ाकर आज की पीढ़ी को उनसे रूबरू कराते हैं, और यही वजह है कि उनके गीत हर उम्र की दर्शक सुनना पसंद करते हैं, किशन उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री को कई सुपरहिट गीत दे चुके हैं, और अब उनका नया गीत झुमका बिजोरा(Jhumka Bijora) भी धमाल मचाने को तैयार है, जिसकी रिलीजिंग डेट 31 दिसंबर को रखी गई है.
यह भी पढ़ें: लोकगीत जगदम्बा राणी बन रहा है लाखों दर्शकों की पसंद, आप भी देखें।
इस वीडियो में जस पंवार(Jas Panwar) और नताशा शाह(Natasha Shah) की जोड़ी मुख्य भूमिका में नजर आएगी, यह जोड़ी पहली बार ऑन स्क्रीन साथ नजर आएगी, पोस्टर में दोनों कलाकार पारंपरिक वेशभूषा में काफी सुंदर नजर आ रहे हैं, और इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह गीत कितना खूबसूरत होगा, बहरहाल देखते हैं दर्शक इस जोड़ी को कितना पसंद करती हैं, वहीं बता दें कि इस गीत की रचना भागचंद्र सावन द्वारा की गई है, संगीत आशीष नवल ने दिया है, फिल्मांकन एवं संपादन का कार्य नागेंद्र प्रसाद ने संभाला और डायरेक्शन और कोरियोग्राफी अंकुश सकलानी द्वारा की गई है, पोस्टर रिलीज होने के बाद से ही दर्शक सॉन्ग के रिलीजिंग का इंतजार कर रहे हैं, देखते हैं दर्शक इस गीत को कैसा रिस्पांस देते हैं.
हिलीवुड जगत की सभी ख़बरें यूट्यूब पर देखने के लिए Hillywood News चैनल को सब्सक्राइब करें।