छलाया रुसना वीडियो में कलाकारों ने दिखाए अभिनय के जलवे,देखें वीडियो।

0
331
छलाया रुसना वीडियो में कलाकारों ने दिखाए अभिनय के जलवे,देखें वीडियो।

उत्तराखंड संगीत जगत में नया म्यूजिक वीडियो छलाया रुसना (Chalaya Rushna) रिलीज हो गया है. यमुनोत्री फिल्म्स (Yamunotri Films) के बैनर तले जारी हुआ है. वीडियो में में अक्की पंवार (Akki Panwar) एवं गरिमा शाह (Garima Shah) की जोड़ी मुख्य भूमिका में नजर आए. दर्शक लगातार गीत,संगीत की जमकर तारीफ कर रहे हैं.  

यह भी पढ़ें: जिया जलोणया गीत बन रहा है श्रोताओं की पसंद, गायक लूट रहे वाह वाही।

यमुनोत्री फिल्म्स के बैनर तले हाल ही में नया म्यूजिक वीडियो छलाया रुसना रिलीज हुआ है, इस गीत को मनोज गुसाईं एवं मीना पंवार ने स्वर दिए हैं. संगीत हिमांशु रावत एवं आशूतोष महरा ने दिया है. गीत, संगीत का तालमेल बेहद खूबसूरत लग रहा है. दोनों की गायिकी को खूब पसंद किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: नि मिलदी ब्वारी गीत सोशल मीडिया पर वायरल, आप भी देखें वीडियो।

वीडियो का निर्देशन एवं कोरियोग्राफ अक्की पंवार द्वारा किया गया है. संपादन का काम गौतम देव ने किया है. वीडियो का फिल्मांकन भी गौतम द्वारा किया गया है, वीडियो में उत्तराखंड की हसीन वादियों को दर्शाया गया है. साथ ही वीडियो की कोरियोग्राफी जबरदस्त अंदाज में किया गया है.वीडियो में अक्की पंवार के साथ गरिमा शाह की जोड़ी नजर आई है. दोनों कलाकारों ने बेहतरीन अंदाज में अपने अभिनय को स्क्रीन पर पेश किया है. साथ ही गरिमा के एक्सप्रेशन ने दर्शकों के दिलों को जीत लिया है, भले ही गरिमा के डांस में कमी नजर आई, इसके अलावा अक्की ने बेहतरीन डांस और अभिनय से वीडियो देखने पर मजबूर कर दिया है.

यमुनोत्री फिल्म्स के निर्माता प्रकाश गुसाईं एवं सुरेश गुसाईं हर बार अपने दर्शकों के लिए हर बार नए गीतों का धमाका लेकर आते हैं. औऱ इस बार छलाया रुसना से दर्शकों के दिलों पर फिर से छा गए हैं.

यह भी पढ़ें: प्रेम रंग से रंगा गीत आशा रम झमा झम रिलीज,गायकों के सुरों ने बांधा समा।

आप भी देखिए छलाया रुसना वीडियो।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।