उत्तराखंडी गायक राज टाइगर (Raj Tiger) और गायिका प्रिंयका पंवार (Priyanka panwar) जुगलबंदी में आए बुडड़ी (Budari) म्यूजिक वीडियो लगातार लाखों दर्शकों की पसंद बनता जा रहा है. वीडियो में पन्नू गुसाईं (Pannu Gusain) के किरदार को खूब पसंद किया जा रहा है. मनोरंजन से भरपूर पूरा वीडियो देखें.
यह भी पढ़ें: हार्दिक फिल्म्स के बैनर तले रिलीज़ हुआ तेरा सौं वीडियो गीत,दर्शकों को पसंद आई लव स्टोरी।
हार्दिक फिल्म्स (Hardik Films) से रिलीज म्यूजिक वीडियो बुडड़ी में पन्नू गुसाईं और पूजा काला (Pooja Kala) की जोड़ी ने मजेदार अंदाज में अपने अभिनय को स्क्रीन पर पेश किया है. उत्तराखंड इंडस्ट्री में पन्नू गुसाईं अपने अभिनय के लिए जाने जाते हैं. साथ ही पूजा काला के बुडड़ी किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया है. आमतौर पर एक दम्पति के बीच होती मीठी नोंक-झोक को इस गीत के माध्यम से जबरदस्त अंदाज में दर्शाया गया है. साथ ही पूजा के एक्सप्रेशन नेचुरल लग रहे हैं. इसके अलावा वीडियो में पन्नू शादी में जाने के लिए पूजा को टोपी धोने को कहते हैं. लेकिन पूजा को मिटिंग के लिए जाना होता है, और इससे आगे स्टोरी बेहद खास होने लगती है.
यह भी पढ़ें: नि मिलदी ब्वारी गीत सोशल मीडिया पर वायरल, आप भी देखें वीडियो।
बुडड़ी गीत को उत्तराखंडी गायक राज टाइगर औऱ गायिका प्रिंंयका पंवार ने स्वर दिए हैं. इस गीत के लिरिक्स राज टाइगर द्वारा ही लिखे गए हैं. म्यूजिक वीकेश ने दिया है. राज टाइगर कई प्रतिभाओं के धनी जो गाने के साथ-साथ गीतों की रचना,रैप औऱ अब डारेक्शन में भी हाथ आजमाने लगे हैं. इतना ही नहीं उनके गीतों का दर्शक बेसब्री सेस इंतजार करते हैं. पहाड़ी गीतों में रैप का तड़का लगाने से राज युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है. वहीं गायिका प्रियंका पंवार गढ़वाली गीतों में अपनी मधुर आवाज से दर्शकों के बीच लोकप्रिय हैं.
यह भी पढ़ें: केशर पंवार एवं वंदना की जुगलबंदी हुई हिट,यह गीत बना लाखों की पसंद।
बता दें कि वीडियो का शानदार फिल्माकंन नागेंद्र प्रसाद द्वारा किया गया है. वीडियो का संपादन हार्दिक फिल्म्स के अंतर्गत किया गया है. वीडियो का निर्देशन स्वर देने के साथ ही राजटाइगर ने किया है. इस गीत रिलीज होने से लेकर अब तक यूट्यूब पर वीडियो ने 4 लाख व्यूज बटोर लिए हैं.
यह भी पढे़ं: बेड़ा पार म्यूजिक वीडियो हो रहा तेजी से वायरल,संजय,अनिशा की गायिकी सुपरहिट।
आप भी देखिए पन्नू गुसाईं का मजेदार अंदाज बुडड़ी वीडियो।
हिलीवुड जगत की अन्य ख़बरें यूट्यूब के माध्यम से देखने के लिए सब्सक्राइब जरूर कर लें.