नि मिलदी ब्वारी गीत सोशल मीडिया पर वायरल, आप भी देखें वीडियो।

0
नि मिलदी ब्वारी गीत सोशल मीडिया पर वायरल, आप भी देखें वीडियो।

सौरव मैठाणी(Saurav Maithani) एवं अनुराग कांत (Anurag Kant) की जुगलबंदी में आए गीत नि मिलदी ब्वारी (Ni Mildi Bwari) लगातार दर्शकों के दिलों पर अपनी छांप छोड़ रहा है, यूट्यूब पर इस वीडियो को 5 लाख से अधिक दर्शक देख चुके हैं. साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है. गीते के वीडियो ने सभी दर्शकों का दिल भी जीत लिया है. 

यह भी पढ़ें: मयाली गीत बन रहा है लाखों दर्शकों की पसंद,प्रियंका,सोहन की गायिकी लाजवाब।

उत्तराखंड संगीत जगत का सुपरहिट म्यूजिक वीडियो नि मिलदी ब्वारी में आकाश नेगी (Akash Negi), सतेंद्र सकलानी (Satendra Saklani) एवं नवीन सेमवाल (Naveen Semwal) मुख्य भूमिका में धूम मचाते हुए नजर आए. तीनों कलाकारों ने उम्दा अभिनय से दर्शकों के मनोरंजन में कोई कसर नहीं छोड़ी है. नवीन सेमवाल पिता एवं आकाश, सतेंद्र बेटे के किरदार में नजर आए, स्टोरी के हिसाब से अपने दोनों बेटों के लिए लड़की ढूंढ़ने गए पिता उन्हें ताने देते रहते हैं, कि तुम्हारी सरकारी नौकरी नहीं है तो कई भी तुम्हें लड़की नहीं देगा,और ऐसा ही कुछ देखने को मिला. जिसमें मनोरंजन होने के साथ ही एक सामाजिक संदेश देने का काम भी किया गया है.

यह भी पढ़ें: हार्दिक फिल्म्स ने किया मोस्ट अवेटेड सांग हुलिया 2 का टीज़र लॉन्च।दर्शकों की बढ़ी बेताबी।

हार्दिक फिल्म्स के बैनर तले रिलीज हुए इस गीत को उत्तराखंड की मखमली एवं लोकप्रिय आवाज सौरव मैठाणी एवं अनुराग कांत ने स्वर दिए हैं. दोनों की गायिकी को दर्शकों ने खूब पसंद किया है, शैलेंद्र शैलू ने इसे संंगीत दिया है. और इसके लिरिक्स सुधाकर भट्ट द्वारा लिखे गए हैं. गीत के बोल और संगीत का मेल खूबसूरत लग रहा है. वहीं वीडियो का निर्देशन सोहन चौहान द्वारा किया गया है. अस्सिटेंट डीओपी का काम शिवम भट्ट ने किया है. फिल्माकंन शुभम कैंतुरा ने किया है.

यह भी पढ़ें: चम्बा में सिल्की रका प्वां की शूटिंग जारी ,हार्दिक फिल्म्स से रिलीज़ होगा वीडियो।

वीडियो में ग्रामीण परिवेश को बड़ी खूबसूरती के साथ फिल्माया गया है. वीडियो में डायलॉग भी सुनने को मिलेगें. और गांव की लोकेशन का भरपूर लुफ्त आप वीडियो में उठा सकते हैं. इसके अलावा वीडियो में कलाकारोें के अभिनय, गीत-संगीत, फिल्माकंन एवं निर्देशन सभी का मेल जबरदस्त लग रहा है. औऱ दर्शक लगातार तारीफ कर रहे हैं, कमेंट बॉक्स में बेहतरीन प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें:  हार्दिक फिल्म्स के सुपरहिट गीत रामलीला मेरा गौं की शूटिंग शुरू ! दर्शकों का इंतजार अब होगा ख़त्म !

आप भी देखें नि मिलदी ब्वारी वीडियो।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version