उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री में तेरु बुबा बदलिगे (Teru Buba Badligaye) गीत से लोकप्रिय हुए गायक कमल धनाई (Kamal Dhanai) एवं जौनसार गायिका प्रिंयका पंवार (Priyanka Panwar) की जुगलबंदी में झुमकी झुमा झुम (Jhumki Jhuma Jhum) गीत रिलीज हो गया है, गिंज्याली फिल्म्स (Ginjyali_Films) ने इसे जारी किया है.
यह भी पढ़ें: प्रेम रंग से रंगा गीत आशा रम झमा झम रिलीज,गायकों के सुरों ने बांधा समा।
हाल ही में गिंज्याली फिल्म्स के बैनर तले नया गीत झुमकी झुमा झुम रिलीज हो गया है, इस गीत को उत्तराखंडी गायक कमल धनाई एवं प्रिंयका पंवार ने स्वर दिए हैं. इसके लिरिक्स सुधाकर भट्ट ने लिखे हैं. इस गीत को दीवान सिंह पंवार ने म्यूजिक दिया है, दीवान सिंह जाने-माने म्यूजिक डायरेक्ट में गिने जाते हैं. जिन्होंने अपने म्यूजिक से हर किसी को झूमने पर मजबूर कर दिया है.
यह भी पढ़ें: अजय एवं नताशा के धमाकेदार डांस ने फैंस को बना दिया दीवाना,आप भी देखिए वीडियो।
कमल धनाई उत्तराखंड संगीत जगत में पिछले कई वर्षों से काम कर रहे हैं. लेकिन वे तेरु बुबा बदलिगे गीत से फेम में आए, जिसके बाद से दर्शक उन्हें जानने लगे औऱ उनके आवाज में गीतों को खूब पसंद भी करते हैं. औऱ आए दिन इनके नए गीत रिलीज हो रहे हैं. इतना ही नहीं दर्शक उन गीतो में कमर तोड़ डांंस करते हैं. वहीं जौनसारी गायिका प्रियंका पंवार अब केवल जौनसार ही नहीं बल्कि गढ़वाली गीतों से भी दर्शकों के दिल औऱ दिमाग में अपनी आवाज का जादू बिखेर रही हैं. और अब झुमकी झुमा झुम गीत भी दर्शकों को खूब भा रहा है.
यह भी पढ़ें: तेरी समुण गीत हुआ रिलीज,श्रोताओं ने की गायिकी की सराहना।
बता दें कि इस गीत को गिंज्याली फिल्म्स के निर्माताओं विपिन पंवार एवं पप्पू रावत ने प्रमोशनल वीडियो फार्मेट में जारी किया है. वीडियो में दोनों गायक अपने गीत की धुन का आनंद लेते नजर आ रहे हैं. वीडियो का फिल्माकंन एवं संपादन का काम नरेश पाल ने किया है. इसके अलावा निर्माता हर बार अपने दर्शकों के लिए ऐसे ही धमाकेदार गीत लेकर आते हैं. और मनोरंजन करते हैं. वहीं दर्शकों के द्वारा गीत को खूब पसंद किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: एक बार फिर प्रियंका महर यह गीत हो रहा ट्रेंड, आप भी देखें वीडियो।
आप भी देखिए झुमकी झुमा झम गीत।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।