उत्तराखंडी गायक धनराज शौर्य (Dhanraj Saurya) की आवाज के कायल लोग एक बार फिर उनकी आवाज में आए मंगला मालकिण (Mangla Malkin) म्यूजिक वीडियो में जमकर थिरक रहे हैं. यूट्यूब पर अब तक 1 लाख से अधिक व्यूज बटोर लिए हैं. यह गीत गिंज्याली फिल्म्स (Ginjyali films) के बैनर तले जारी किया गया है.
यह भी पढ़ें: अजय एवं नताशा के धमाकेदार डांस ने फैंस को बना दिया दीवाना,आप भी देखिए वीडियो।
उत्तराखंड संगीत जगत के जाने-माने एवं लोकप्रिय गायक धनराज शौर्य एक बार फिर अपने दर्शकों के बीच छा गए हैं. जी हां गिंज्याली फिल्म्स के बैनर तले रिलीज हुए म्यूजिक मंगला मालकिण को लाखों दर्शक पसंद कर रहे हैं. रिलीज होने से लेकर अब तक यूट्यूब पर इस गीत ने 1 लाख से अधिक व्यूज बटोर लिए हैं. इस गीत को संजय कुमोला ने इसे म्यूजिक दिया है, इसके अलावा सुभाष पांडे ने इसे रिदम दी है.
यह भी पढ़ें: केशर पंवार एवं वंदना की जुगलबंदी हुई हिट,यह गीत बना लाखों की पसंद।
बता दें इस वीडियो का निर्देशन सैंड़ी गुसांई द्वारा किया गया है, वीडियो का निर्देशन और संपादन देवेंद्र नेगी ने किया है, व राहुल सैनी ने बतौर रिकॉर्डिस्ट कार्य किया है. पूरी टीम का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिल रहा है, वहीं वीडियो में उत्तराखंडी फेमस एक्टर अजय सोलंकी (Ajay Solanki) एवं एक्ट्रेस मिनी उनियाल (Mini Uniyal)की जोड़ी मुख्य भूमिका में नजर आई, दोनों कलाकारों का अंदाज और अभिनय बेहद खूबसूरत लग रहा है. दर्शकों ने कलाकारों को खूब पसंद किया है. साथ ही लीड कलाकारों के साथ सह कलाकार की भूमिका मैडी ने निभाई है.
वीडियो में अजय और मैडी ढोल-दमाऊ के साथ गांव में पहुंचते हैं, जहां मंगला मालकिण (मिनी) से ईथगा-ईथगा यानी (शराब) की डिमांड करते हैं. लेकिन मिनी उन्हें मना कर देती है. औऱ गीत की इस लाइन पर फोकस किया गया है. हालांकि कलाकारों के अभिनय ने पूरा वीडियो देखने पर मजबूर कर दिया है.
यह भी पढे़ं: धनराज की बेटी की उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री में धमाकेदार एंट्री, सॉन्ग हो रहा वायरल।
आप भी देखिए मंगला मालकिण म्यूजिक वीडियो।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।