बाडुली फिल्म्स (Baduli Films) के बैनर तले नया गीत सुबदा छोरी (Subda Chhori) रिलीज हुआ है, जय प्रकाश (Jai Prakash) औऱ मीना राणा (Meena Rana) ने इस गीत को स्वर दिए हैं, गीत,संगीत की जमकर तारीफ हो रही है.
यह भी पढ़ें: प्रेम रंग से रंगा गीत आशा रम झमा झम रिलीज,गायकों के सुरों ने बांधा समा।
उत्तराखंडी गायक जय प्रकाश औऱ स्वर कोकिला मीना राणा की जुगलबंदी में नया गढ़वाली गीत सुबदा छोरी रिलीज हुआ हैं. बाडुली फिल्म्स ने इस गीत को जारी किया है. इसे प्रदीप डिमरी ने म्यूजिक दिया है. रिदम सुभाष पांडे ने दी है. गीत के रिलीज होने के बाद से दर्शक इसे खूब पसंद कर रहे है. इससे पहले भी जय प्रकाश एवं मीना राणा ने एक साथ कई गीत गाए हैं. जिनमें इंगरा घोड़ू, त्वैं बणोंण घरवाली जैसे गीत शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: अजय एवं नताशा के धमाकेदार डांस ने फैंस को बना दिया दीवाना,आप भी देखिए वीडियो।
बता दें कि मीना राणा की आवाज में आए दिन नए नए गीत रिलीज होते रहते हैं, उनकी आवाज को श्रोता खूब पसंद करते हैं, और उनके गीतों का बेसब्री से इंतजार करते हैं, हालांकि अब इस गीत को भी दर्शक खूब प्यार दे रहे हैं. साथ ही जबरदस्त कमेट भी देखने को मिल रहे हैं.
बाडुली फिल्म्स के हर बार अपने दर्शकों के लिए संगीत प्रेमियों के लिए अपनी संस्कृति से जुड़े हर प्रकार के गीत लेकर आते हैं, जिन्हें दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. वहीं सुबदा छोरी गीत को प्रमोशनल वीडियो फार्मेट में जारी किया गया है. वीडियो में दोनों गायक गीत का आनंद लेते नजर आ रहे हैं. वीडियो फिल्माकंन एवं संपादन राहुल कठैत द्वारा किया गया है.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की इस पॉपुलर जोड़ी की एक और धमाकेदार प्रस्तुति, आप भी देखें।
आप भी देखिए सुबदा छोरी गीत।
अन्य सभी ख़बरों के लिए हिलीवुड न्यूज़ को सब्सक्राइब करें।