गढ़वाली शॉर्ट फिल्म सुनपट का इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में चयन,राहुल रावत हैं निर्देशक।

0
गढ़वाली शॉर्ट फिल्म सुनपट का इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में चयन,राहुल रावत हैं निर्देशक।

पहाड़ की संस्कृति के साथ ही यहां हो रहे पलायन पर बनी गढ़वाली शॉर्ट फिल्म सुनपट (Garhwali film sunpat) का चयन अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (international film festival) ऑफ इंडिया के लिए हुआ है. राहुल रावत ने फिल्म का निर्देशन किया है. आप भी देखें।

यह भी पढ़ें: तेरी समुण गीत हुआ रिलीज,श्रोताओं ने की गायिकी की सराहना।

सुनपट एक ऐसी फिल्म जो उत्तराखंड के गांवों पर आधारित है, फिल्म में पहाड़ की संस्कृति के साथ-साथ पहाड़ की समस्याओं और हो रहे पलायन पर आधारित है. सुनपट फिल्म का चयन अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया के लिए हुआ है. यह उत्तराखंडवासियों के लिए खुशखबरी है. उत्तराखंड पर आधारित इस फिल्म को गोवा में होने वाले इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी. 35 मिनट की अवधि वाली फिल्म की शूटिंग पौड़ी गढ़वाल के बीरोंखाल क्षेत्र में हुई है. शूटिंग पिछले साल संपन्न हुई. राहुल रावत ने फिल्म का निर्देशन किया है.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की वादियों में होने जा रही है इस फिल्म की शूटिंग, सीएम ने किया शुभारंभ।

निर्देशक राहुल रावत मूल रूप से बीरोंखाल के डांग गांव के रहने वाले हैं. लेकिन वर्तमान में फरीदाबाद में रहते हैं. जानकारी के हवाले से उन्होंने बताया कि भले ही उनका जन्म उत्तराखंड में नहीं हुआ,लेकिन वो यहां केलोगों के संघर्ष से और संस्कृति को बड़े मंच पर ले जाने का सपना देखा करते थे, इसलिए उन्होंने अपनी इस फिल्म को गढ़वाली में ही बनाया. फिल्म में स्थानीय लोगों को काम करने का अवसर मिला है. फरीदाबाद में प्रारंभिक शिक्षा के बाद राहुल ने वर्ष 2011 में मास कम्यूनिकेशन किया और इसके बाद वह 2013 में मुंबई चल गए. जिसके बाद उन्होंने फिल्म मेकर अमित शर्मा के साथ काम किया. उनसे फिल्म मेकिंग की बारीकियां सीखी. साथ ही कहा कि यह उनकी पहली फिल्म है, आगे कई प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है. इसके लिए प्रेस इंफॉर्मेशन ब्‍यूरो (पीआइबी) ने 44 फीचर व नॉन फीचर फिल्मों का चयन किया है. जिनमें गढ़वाली शॉर्ट फिल्म ‘सुनपट’ भी शामिल है.

यह भी पढ़ें: शुभांगी देवली ने घरवालों के खिलाफ जाकर किया प्यार, देखिए फिर क्या हुआ।

फिल्म के मुख्य किरदार में अनुज औऱ भरतू है, जो स्कूल के दोस्त होते हैं, और अनुज अपनी स्कूल की एक लड़की को पसंद करने लगता हैं,लेकिन उसके बारे में जानने की कोशिश करता है. लेकिन अनुज जान पाता है कि नही, इसके अलावा फिल्म में ग्रामीण परिवेश की झलक, पहाड़ों में जीवन का संघर्ष को दिखाया गया है.

आप भी देखिए फिल्म की एक झलक।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version