अजय एवं नताशा के धमाकेदार डांस ने फैंस को बना दिया दीवाना,आप भी देखिए वीडियो।

0

बाडुली फिल्म्स (Baduli Films) से रिलीज हुए म्यूजिक वीडियो अप्सरा(Apsara) लगातार लाखों दर्शकों की पसंद बनता जा रहा है. वीडियो में अजय सोलंकी (Ajay Solanki) एवं नताशा शाह (Natasha Saha) के डांस मूव्स ने सभी दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया है. औऱ यूट्यूब समेत सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है. 

यह भी पढ़ें: इस वीडियो में नताशा के ठुमके देख लाखों दर्शकों ने थामा दिल,आप भी देखें।

उत्तराखंड के उभरते हुए गायक मोहन बिष्ट (Mohan Bisht)की आवाज में आए गीत अप्सरा(Apsara) को दर्शकों से काफी अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही है, रिलीज होने के महज दो हफ्ते में 1 लाख से अधिक व्यूज बटोर लिए हैं. दर्शक लगातार गीत,संगीत औऱ कलाकारों की जमकर तारीफ कर रहे हैं, साथ ही इस गीत पर यूथ इंस्टा रील्स भी बना रहे हैं. वहीं इस गीत के लिरिक्स भी मोहन बिष्ट द्वारा लिखे गए हैं. वीरेंद्र सिंह पंवार एवं शैलेंद्र ने जबरदस्त संगीत दिया है. औऱ सुभाष पांडे ने इसे रिदम दी है. रिकॉर्डिग औऱ मिक्सिंग का कार्य वीरेंद्र पंवार द्वारा किया गया है.

यह भी पढ़ें: चर्चा सुणी गीत में नेता जोत सिंह बिष्ट की गिनाई उपलब्धियां,मिल रहा है जबरदस्त रिस्पांस।

वीडियो में उत्तराखंड की सुपरस्टार कास्ट अजय सोलंकी और नताशा शाह धमाल मचाती हुई नजर आई, दोनों ही बेहतरीन कलाकार है, जो हर बार नए अदांज औऱ जबरदस्त अभिनय से फैंस के दिलों में अपने लिए नई उम्मीद जगाते हैं, जिससे दर्शकोें का प्यार उनके लिए बना रहे हैं. वीडियो की स्टोरी में नताशा अपने दोस्त अक्की के साथ साइकिल में घूमती हुई नजर आती है,तभी अजय की उस पर नजर पड़ती है,और नताशा की तारीफ करने लगता है. औऱ देखते ही देखते नताशा औऱ अजय को प्यार हो जाता है. हालांकि एंडिंग अक्की के लिए अच्छी नहीं रहती है. इसके अलावा वीडियो में सहकलाकारों ने भी अपना पूर्ण तरीके से डांस के जलवे दिखाए हैं.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की इस पॉपुलर जोड़ी की एक और धमाकेदार प्रस्तुति, आप भी देखें।

वीडियो का फिल्मांकन एवं संपादन देवेंद्र नेगी द्वारा किया गया है, डायरेक्ट विजय भारती ने किया है, पूरी टीम का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला और यही कारण है कि यह गीत रिलीज होते ही दर्शकों के दिलों में छा गया, यूट्यूब समेत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी वायरल हो रहा है, यूट्यूब पर 1लाख से अधिक व्यूज बटोर लिए हैं.

यह भी पढ़ें: झंगरा धोड़ू गीत हुआ रिलीज, गायिकी को किया जा रहा है पसंद

आप भी देखिए अप्सरा (Apsara) म्यूजिक वीडियो।

https://youtu.be/Y2c3eRWMb7g

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version