तेरी समुण गीत हुआ रिलीज,श्रोताओं ने की गायिकी की सराहना।

0
तेरी समुण गीत हुआ रिलीज,श्रोताओं ने की गायिकी की सराहना।

सागर कृष्णा प्रोडक्शन (sagar krishna production) ने हाल ही में नया गीत तेरी समुण (Teri Samon) रिलीज किया है, गीत को अमित वी कपूर ने म्यूजिक दिया है. गीत के रिलीज होने के बाद से श्रोताओं ने गायिकी को पसंद किया है.

यह भी पढ़ें: धनराज की बेटी की उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री में धमाकेदार एंट्री, सॉन्ग हो रहा वायरल।

उत्तराखंड संगीत जगत में नए गीतों के धमाल के बीच सागर कृष्णा प्रोडक्शन ने अपने चैनल से नया गीत तेरी समुण रिलीज किया, जिसे श्रोता लगातार पसंद कर रहे हैं. इस गीत को कविता रावत (KAVITA RAWAT) एवं अनिल बिष्ट ( ANIL BISHT) ने स्वर दिए हैं. दोनों की जुगलबंदी का तालमेल खूबसूरत लग रहा है. अमित वी कपूर ने इसे म्यूजिक दिया है. जिसने श्रोताओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया है.

यह भी पढ़ें: स्वरागिनी फेम निकिता शर्मा ने उत्तराखंड में रचाई शादी, तस्‍वीरें शेयर कर दी गुड न्‍यूज।

बता दें कि दोनों गायकों ने इससे पहले भी कई उत्तराखंडी गीतों को स्वर दिए हैं, और दर्शक इनके स्वरों में गीतों को खूब पसंद करते हैं. वहीं प्रोडक्शन के निर्माता जितेंद्र राणा एवं सह निर्माता यसपाल नेगी हर बार अपने दर्शकों के मनोरंजन के लिए नए अंदाज में गीतों का धमाका लेकर आते हैं. हालांकि इस बार तेरी समुण गीत को प्रमोशनल वीडियो फार्मेट में लेकर आए हैं. वीडियो का फिल्माकंन अमित शर्मा ने किया है, ग्रोअप मीडिया ग्रुप ने इसके संपादन का काम संभाला है. वीडियो में कविता एवं अनिल गीत का आंनद लेते नजर आ रहे हैं. इस गीत के लिरिक्स मनोज बिष्ट द्वारा लिखे गए हैं,

यह भी पढे़ं: धनराज और मीना राणा का नया गीत हुआ रिलीज,आप भी देखें।

तेरी समुण गीत का आनंद लीजिए।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version