उत्तराखंड को कई सुपरहिट गीत दे चुके धनराज शौर्य(Dhanraj Saurya) ने दर्शकों के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई है, और अब उनकी बेटी अदिति शौर्य(Aditi Saurya)भी उत्तराखंड संगीत जगत में एंट्री कर चुकी है, गिंज्यालि फिल्म्स(Ginjyali Films ) से अदिति का नया गीत नॉन स्टॉप डीजे सॉन्ग राजखेतबजार(Non Stop Dj Song Rajakhet) रिलीज हुआ है, अदिति का यह पहला गीत है, देखना दिलचस्प होगा कि दर्शकों द्वारा इस गीत को कितना प्यार मिलता है.
यह भी पढ़ें: यूट्यूब पर छाई दून की नौनी प्रियंका महर,गेंदा फूल पहाड़ी वर्जन गा कर पहुंची बॉलीवुड
धनराज शौर्य की आवाज के लाखों दीवाने हैं, धनराज ऐसे गायक हैं जिनके आए दिन कोई न कोई गीत रिलीज होता है, दर्शक उनके गीतों को बेहद पसंद करते हैं और यही वजह है उनके गीत रिलीज होते ही हिट हो जाते हैं, लेकिन इस बार धनराज की बेटी अदिति आप सभी को झूमाने के लिए तैयार है, जी हां अदिति का नया गीत नॉन स्टॉप डीजे सॉन्ग राजखेतबजार रिलीज हो गया है, गिंज्यालि फिल्म्स से इसे प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट में जारी किया गया है.
यह भी पढ़ें:गेंदा फूल कुमाउनी वर्जन में भी यूट्यूब पर मचा रहा धमाल !
वीडियो में अदिति अपने गीत का आनंद लेते हुए नचती नजर आ रही हैं, पिता धनराज के कई सुपरहिट गीतों को एक माला में पिरोते हुए बहुत ही मीठी आवाज में अदिति ने सारे गीत गाए हैं, अदिति के इस गीत को दर्शकों द्वारा काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है, वहीं बता दें कि इस गीत के लिरिक्स धनराज शौर्य ने लिखे हैं, इसको जबरदस्त संगीत शैलेंद्र शैलू ने दिया है, फिल्मांकन एवं संपादन का कार्य अरुण फरासी ने संभाला है, और प्रोड्यूस विपिन पंवार एवं पप्पू रावत द्वारा किया गया है.
वीडियो देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें: