आख्यों कु काजल गीत हुआ रिलीज, कैलाश,सोनम की गायिकी ने मचा रही धूम।

0
855
आख्यों कु काजल गीत हुआ रिलीज, कैलाश,सोनम की गायिकी ने मचा रही धूम।

नमस्ते फिल्म्स (Namaste Films) के बैनर तले बीते बुधवार को नया गढ़वाली गीत आख्यों कु काजल (Aankhiyon Ku Kajal) रिलीज हुआ है, कैलाश मल्होत्रा (Kailash Malhotra) एवं सोनम सुरवंदिता(Sonam Survandita) की जुगलबंदी श्रोताओं को खूब पंसद आ रही है. यूजर्स लगातार गीत को लेकर बेहतरीन प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की मीनू ने बढ़ाया प्रदेश का मान, जीता मिसेज एशिया अमेरिका का खिताब

उत्तराखंड संगीत जगत में नए-नए गीतों का धमाका होता रहता है,इसी कड़ी में बीते बुधवार को नया गढ़वाली गीत आख्यों कु काजल रिलीज हुआ है. इस गीत को उत्तराखंडी गायक कैलाश मल्होत्रा एवं गायिका सोनम सुरवंदिता ने स्वर दिए हैं, हरिओम शरण ने इसे म्यूजिक दिया है. गीत, संगीत का तालमेल बेहद खूबसूरत लग रहा है.

यह भी पढ़ें: बरेली के बाद श्रीनगर बाज़ार में गिरा झुमका, संजय और अनीशा ने मचाया धमाल।

गीत के बोल राजपाल मल्होत्रा एवं कैलाश मल्होत्रा द्वारा लिखे गए हैं. बता दें कि सोनम ने इससे पहले भी कई गीतों को आवाज दी है. उनकी गायिकी को श्रोता खूब पसंद करते हैं. साथ ही कैलाश की गायिकी के अंदाज को भी खूब पसंद किया जा रहा है. इस गीत को हजारों दर्शक देख चुके हैं. नमस्ते फिल्म्स के निर्माता प्रकाश गुसाईं एवं सह निर्माता सिम्पल जी हर बार अपने दर्शकों के लिए कुछ न कुछ नया लेकर आते हैं. और इस आख्यों कु काजल गीत से एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत लिया है.

यह भी पढ़ें: जन्मपत्री जुड़ने की खुशी को फौजी प्रमोद रावत ने कुछ इस तरह किया जाहिर।

फिल्म्स के निर्माता ने इस गीत को प्रमोशनल वीडियो फार्मेट में जारी किया है. जिसमें दोनों गायक गीत का आनंद लेते नजर आ रहे हैं. गीत एक प्रेमी कपल पर आधारित है, जिसमें प्रेमी, प्रेमिका की तारीफ कर रहा हैं, लेकिन बदले में प्रेमिका उसे गतल समझ रही है, अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आगे क्या-क्या होता है, इसके लिए आपको वीडियो पूरा देखना होगा.

यह भी पढ़ें: हाय बोलो तेरा खातिर गीत का पोस्टर हुआ रिलीज, नताशा, संजू आएंगे नए अंदाज में नजर।

आप भी सुनिए आख्यों कु काजल गढ़वाली गीत।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।