उत्तराखंड में मौसम ने ली करवट, अगले तीन दिन बारिश-बर्फबारी की संभावना।

0

उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक मौसम का मिजाज फिर बदल गया है, आज बुधवार को सुबह से ही मौसम ने करवट ली है, कई इलाकों में सुबह की शुरुआत कोहरे के साथ हुई, तो वहीं अधिकतर इलाकों में बादल छाए हुए हैं।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की वादियों में होने जा रही है इस फिल्म की शूटिंग, सीएम ने किया शुभारंभ।

आज बुधवार को सुबह से ही उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक मौसम का मिजाज बदल गया है, हवा में ठंडक है, ऐसे में सर्दी बढ़ गई है, सुबह से ही कई इलाकों में कोहरा लगा हुआ है तो कहीं बादल छाए हुए हैं, वहीं बता दें कि उत्तराखंड मौसम विभाग ने एक से तीन दिसंबर तक पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात की चेतावनी जारी की है।

यह भी पढ़ें:  मास्टर अश्मित का ये गीत बता रहा उत्तराखंड की विशेषता,पढ़ें खास रिपोर्ट।

दिसंबर शुरू होते ही मौसम चक्र में भी बदलाव दिखाई देने लगा है, मौसम विशेषज्ञों के अनुसार इस बारिश से तापमान कम होगा और ठंड बढ़ेगी, कुमाऊं और गढ़वाल के कुछ जिलों में आज हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है.

हिलीवुड जगत से जुड़ी छोटी बड़ी खबरें यूट्यूब पर देखिए:

Exit mobile version