उत्तराखंंड की मखमली आवाज धनराज शौर्य(Dhanraj Saurya) की आवाज के तो लाखों दीवाने हैं, धनराज कई सुपरहिट गानों को अपनी आवाज दे चुकें हैं, और अब उनकी बिटिया अदिति शौर्य(Aditi Saurya) भी धमाल मचाने को तैयार है, जी हां गिंज्याली फिल्म्स(Ginjyali Films) बहुत जल्द आप लोगों के बीच नया नॉन स्टॉप हिट्स डीजे धमाका लेकर आ रहा जिसे अदिति ने स्वर दिए हैं, इसी के साथ उत्तराखंड संगीत जगत में धनराज की बेटी अदिति धमाकेदार एंट्री करने को तैयार है.
यह भी पढ़ें: इस गीत में दिखी अजय और सीमा की जबरदस्त केमिस्ट्री, आप भी देखें।
उत्तराखंड के जाने माने गायक धनराज शौर्य एक ऐसे गायक हैं जिनके आए दिन कोई न कोई गीत रिलीज़ होता रहता है, धनराज राज कई सुपरहिट गीतों को अपनी आवाज दे चुकें हैं, और यही वजह है कि सुपरहिट गीतों की लम्बी लिस्ट में धनराज का नाम शुमार है, और अब उनकी बिटिया भी उनके नक्शे कदम पर चलने को तैयार है जी हां गिंज्याली फिल्म्स बहुत जल्द आप लोगों के बीच नया नॉन स्टॉप हिट्स डीजे धमाका लेकर आ रहा है जिसे धनराज की बिटिया अदिति ने अपने स्वर दिए हैं जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है.
यह भी पढ़ें:‘छुमा बौ ले’ गीत में नागेंद्र और नीलम की जोड़ी ने जमाया रंग, आप भी देखें।
बेहद सामान्य परिवार से निकलकर धनराज शौर्य ने उत्तराखंड संगीत जगत में एक बहुत बड़ा मुकाम हासिल किया है, इनकी गायन शैली और लेखनी श्रोताओं को खूब पसंद आती है,ढोल दमाऊं की थाप पर इनकी मखमली आवाज श्रोताओं को खूब झुमाती है।धनराज के कई गीत श्रोताओं की जुबान पर चढ़े हुए हैं, और अब देखना दिलचस्प होगा की उनकी बिटिया की आवाज दर्शकों को कितनी भाति है. वहीं बता दें कि इस गीत को संगीत शैलेंद्र शैलू ने दिया है, लिरिक्स धनराज शौर्य द्वारा लिखे गए हैं, फिल्मांकन एवं संपादन का कार्य अरुण फरासी ने संभाला, एवं प्रोड्यूस पप्पू रावत एवं विपिन पंवार द्वारा किया गया है.
यह भी पढ़ें: जस और अंजलि ऑन स्क्रीन रोमांस करते आए नजर, आप भी देखें।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।