उत्तराखंड के उभरते हुए गायक मोहन बिष्ट(Mohan Bisht)की आवाज में आए गीत अप्सरा(Apsara) को दर्शकों से काफी अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही है, बाडुली फिल्म्स( Baduli Films)से रिलीज हुए इस गीत ने मात्र एक ही दिन में बटोरे 30 हजार से ज्यादा व्यूज.
यह भी पढ़ें: छोरी सुमना वीडियो बना लाखों की पसंद,दर्शकों ने की गायकों की तारीफ।
हाल ही में बाडुली फिल्म्स के बैनर तले नया गीत अप्सरा रिलीज हो गया है, इस गीत में उत्तराखंड के उभरते गायक मोहन बिष्ट ने अपने स्वर दिए हैं, गीत को गाने के साथ लिरिक्स भी मोहन द्वारा लिखे गए हैं, वीरेंद्र सिंह पंवार एवं शैलेंद्र ने थिरकाने वाला संगीत दिया है. और इसी के साथ रिदम शुभाष पांडे ने दिए हैं .रिकॉडिंग और मिक्सिंग का कार्य वीरेंद्र पंवार द्वारा किया गया है.
यह भी पढ़ें: ऊं दिनों की याद गढ़वाली गीत बन रहा दर्शकों की पसंद,सुनील सागर ने दिए स्वर।
वीडियो में उत्तराखंड की सुपरस्टार जोड़ी अजय सोलंकी और नताशा शाह साथ नजरआए, और इनके साथ अक्की सह-कलाकार की भूमिका में नजर आए, बता दें कि इससे पहले इस जोड़ी को नचाड खुटी, बबाल गीत में देखा जा चुका है, जिन्हें दर्शकों से खूब प्यार मिला, यह जोड़ी हमेशा अपने अलग-अलग अंदाज और जबरदस्त अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लेती है, और अब गीत में भी यह जोड़ी अलग अंदाज में नजर आई, वीडियो में अजय का नताशा को देख उस पर दिल आ जाता है, अजय नताशा को इंप्रेस करते हुए नताशा की तारीफ करते नजर आ रहे हैं, दोनों कलाकारों ने बेहतरीन अंदाज में अपने अभिनय को स्क्रीन पर निभाया है, नताशा शाह ने अपने एक्सप्रेशन और अपने लुक से वीडियो को और भी मजेदार बनाया दोनों कलाकारों के अभिनय के साथ-साथ जबरदस्त डांस मूव्स भी नजर आए.दर्शकों द्वारा इस जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है और अब देखना दिलचस्प होगा कि दर्शक उनके इस गीत को कितना प्यार देते हैं.
यह भी पढ़ें: दर्शकों को खूब पसंद आ रहा ‘तू मेरी हीर’ गीत, आप भी देखें
वीडियो का फिल्मांकन एवं संपादन देवेंद्र नेगी द्वारा किया गया है, डायरेक्ट विजय भारती ने किया है, पूरी टीम का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला और यही कारण है कि यह गीत रिलीज होते ही दर्शकों के दिलों में छा गया,और मात्र एक ही दिन में 30 हजार से ज्यादा व्यूज बटोरने में कामयाब रहा.
यह भी पढ़ें:पन्नू गुसाईं औऱ शालिनी की जोड़ी स्क्रीन पर हिट, उत्तराखंडी सॉन्ग पधानों की नौनी ने मचाई धूम।
वीडियो को देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।