प्रियंका मेहर का ‘फूल खिलाला’ गीत हो रहा ट्रेंडिंग, आप भी देखें वीडियो।

0
प्रियंका मेहर का 'फूल खिलाला' गीत हो रहा ट्रेडिंग, आप भी देखें वीडियो।

उत्तराखंड की जानी मानी गायिका प्रियंका मेहर(Priyanka Meher) और उनके भाई दीपक मेहर(Deepak Meher ) का नया गीत फूल खिलाला(Phool Khilala) रिलीज हो गया है, जो यूट्यूब पर काफी ट्रैंडिंग हो रहा है, इस गीत ने बहुत कम समय में यूट्यूब पर लाखों व्यूज बटोर लिए हैं.

यह भी पढ़ें: आकाश का प्यार में हुआ बेड़ा पार,आप भी देखिए जबरदस्त वीडियो।

गढ़वाली गानों में फ्यूजन की बात करें तो प्रियंका मेहर का नाम सबसे पहले आता है। प्रियंका हमेशा दर्शकों के लिए कुछ अलग लेकर आती हैं, जिसे अलग- अलग अंदाज में वे प्रस्तुत करती हैं, जिन्हें दर्शक खूब प्यार देते हैं, और अब हाल ही रिलीज हुए उनके नए गीत फूल खिलाला भी बहुत कम समय में अच्छे व्यूज बटोरने में कामयाब हुआ है.

यह भी पढ़ें: प्यार कर वीडियो रिलीज होते ही हो रहा वायरल, देखें वीडियो।

इससे पहले भी प्रियंका और दीपक कई गीत एक साथ गा चुके हैं इनकी आवाज में चौखुटे की पार्वती गीत को दर्शक खूब पसंद करते हैं,ऐंसु का बरस वीडियो गीत में दीपक और प्रियंका महर अपने गीत का भरपूर आनंद लेते दिखे, और अब इस गीत में भी यह दोनों उत्तराखंड की हसीन वादियों में अपने गीत का अनंद लेते नजर आए. बात करें इस गीत के कॉसेप्ट की तो यह गीत उत्तराखंड की खूबसूरती पर आधारित है, इस गीत को दीपक और प्रियंका ने जितनी खूबसूरती से गया है, उतने ही बेहतरीन लिरिक्स से इसे प्रदीप खुदेड़ ने सजाया है, और  म्यूजिक  Uk Rapi Boy ने दिया है.गीत का फिल्मांकन का कार्य रोहित शर्मा और रोहित उनियाल ने संभाला, गीत को जबरदस्त डायरेक्ट मोहित सील्सवाल ने किया है, एवं संपादन RONGPAZ ने किया है,

यह भी पढ़ें: रिलीज होते ही दर्शकों के सिर चढ़ा हे बिंदा वीडियो का जादू,बटोर रहा है लाखों व्यूज।

वहीं बता दें कि इसी के साथ प्रियंका एक बार फिर बॉलीवुड के मशहूर रैपर और गायक बादशाह का लोकप्रिय वीडियो पानी पानी( Paani Paani) का पहाड़ी वर्जन लेकर आई हैं, जो इंटरनेट पर काफी धमाल मचा रहा है, बता दें कि इससे पहले प्रियंका बादशाह के गेंदा फूल गीत के पहाड़ी वर्जन से धूम मचा चुकीं हैं, प्रियंका अपनी टीम के साथ हमेशा कुछ नया लेकर आती हैं जिसे दर्शक खूब प्यार देते हैं, और अब देखना दिलचस्प होगा की दर्शक उनके इन गीतों को कितना पसंद करते हैं.

यह भी पढ़ें: शुभांगी देवली ने घरवालों के खिलाफ जाकर किया प्यार, देखिए फिर क्या हुआ।

वीडियो को  देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें: 

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version