गिंज्याली फिल्म्स (Ginjyali Films) के बैनर तले नया म्यूजिक वीडियो बबाल (Babaal) रिलीज हो गया है, और इसी के साथ दर्शकों का इंतजार खत्म हुआ, एक बार फिर नताश शाह(Natasha Shah) और अजय सोलंकी(Ajay Solanki) की जोड़ी ने मचाया धमाल, दर्शक कर रहे पसंद.
यह भी पढ़ें: आकाश का प्यार में हुआ बेड़ा पार,आप भी देखिए जबरदस्त वीडियो।
उत्तराखंड संगीत जगत की सुपर स्टार जोड़ी नताशा शाह एवं अजय सोलंकी नचाड़ खुटी, ब्योली बणे दे जैसे कई गीतों से धमाल मचाने के बाद एक बार फिर दर्शकों के दिलों में राज करने को तैयार हैं, गिंज्यालि फिल्म्स के बैनर से नया गीत बबाल रिलीज हो गया है, जिसमे यह जोड़ी साथ नजर आई, जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. यूट्यूब पर इस वीडियो को कई व्यूज मिल चुके हैं, दर्शक कमेंट बॉक्स पर अच्छी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: प्यार कर वीडियो रिलीज होते ही हो रहा वायरल, देखें वीडियो।
अजय और नताशा की जोड़ी कई वीडियो में नजर आ चुकी है, दर्शक इनके अभिनय औऱ डांस मूव्स को खूब पसंद करते हैं. इससे पहले इस जोड़ी को ब्योली बणे दे, नचाड़ खुटी वीडियो में देखा जा चुका है,जिसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया और अब इस गीत में भी यह जोड़ी अलग अंदाज में नजर आई, गीत का कॉसेप्ट काफी मजेदार नजर आया जिसमें नताशा को अजय को लेकर गलतफहमी रहती है, और इस गलतफहमी को अजय किस तरह दूर करते हैं उसके लिए आपको वीडियो को आखिरी तक देखना होगा.
यह भी पढ़ें: रिलीज होते ही दर्शकों के सिर चढ़ा हे बिंदा वीडियो का जादू,बटोर रहा है लाखों व्यूज।
बता दें कि बबाल गीत को विरेंद्र पंवार (Virendra Panwar) एवं मीना राणा (Meena rana) ने अपने स्वर दिए हैं, इसके लिरिक्स विरेंद्र पंवार एवं मोहन बिष्ट ने लिखे हैं. म्यूजिक भी विरेंद्र पंवार ने दिया है. रिदम सुभाष पांडे ने दिया है. वीडियो का फिल्माकंन एवं संपादन का काम देवेंद्र नेगी द्वारा किया गया है. सैंडी गुसाईं ने वीडियो का निर्देशन किया है. पूरी टीम का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला अब दर्शक इसे कितना प्यार देते हैं यह देखना दिलचस्प होगा.
यह भी पढ़ें: रिलीज होते ही दर्शकों के सिर चढ़ा हे बिंदा वीडियो का जादू,बटोर रहा है लाखों व्यूज।
वीडियो देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।