हार्दिक फिल्म्स (Hardik Films) के बैनर तले नया म्यूजिक वीडियो बेड़ा पार(सॉरी बाबू) (Beda Paar (Sorry Babu) रिलीज हो गया है. संजय भंडारी (Sanjay Bhandari) एक के बाद एक धमाकेदार गीत लेकर आए हैं. इस वीडियो में आकाश नेगी एवं दीपाली नेगी की जोड़ी नजर आई. रिलीज होते ही दर्शकों की लगातार जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है.
यह भी पढ़ें: ‘गौरख्यों की बांद सिरा’ गीत में पन्नू और अदिति की जोड़ी ने जमाया रंग, देखें रिपोर्ट
बीते शुक्रवार को हार्दिक फिल्म्स के बैनर तले नया म्यूजिक वीडियो बेड़ा पार(सॉरी बाबू) रिलीज हुआ है. इस गीत को उत्तराखंड संगीत जगत की फेमस जोड़ी संजय भंडारी औऱ अनिशा रांगड़ (Anisha Ranghar) ने स्वर दिए हैं. इसे संगीत से अशीष नवल ने सजाया है. गीत के लिरिक्स स्वर देने के साथ संजय भंडारी ने लिखे हैं.संजय की बेहतरीन लेखनी और गायन शैली उन्हें श्रोताओं के बीच ख़ासा लोकप्रिय बनाती है,इन दोनों की जुगलबंदी में कई गीत सुपरहिट हुए,इनमें गजरा,बेड़ागर्क,हुलिया एवं हुलिया 2 को दर्शकों ने खूब पसंद किया.
यह भी पढ़ें: जब संजय भंडारी का हुआ बेड़ागर्क,तो वीडियो वायरल होने से कौन रोक सकता है।
बेड़ापार गीत की मिक्सिंग मास्टरिंग रोहित भंडारी ने की है. वीडियो में उत्तराखंड संगीत जगत की सुपरहिट जोड़ी आकाश नेगी (Akash Negi) एवं दीपाली नेगी (Deepali Negi) मुख्य भूमिका में नजर आए. दोनों ही कलाकार अपने बेहतरीन अभिनय एवं डांसिंग मूव्स से दर्शकों की दिल जीत लेते हैं. और इस अदांज से हर कोई वाकिफ हैं. वीडियो का स्टोरी कॉसेप्ट बेहद शानदार है, प्यार में बेड़ागर्क होने के बाद अब आखिरकार आकाश के प्रपोजल को दीपाली ने स्वीकार करके प्यार में बेड़ापार कर ही दिया है. जिसके लिए दीपाली आकाश से सॉरी बाबू बोलती नजर आती है. वीडियो में दीपाली के एक्सप्रेशन शानदार लग रहे हैं. साथ ही आकाश ने अपने डांस से जान भर दी है. वहीं सह कलाकारों ने भी अपनी अहम भूमिका अदा करते हुए डांस के जलवे बिखेरे हैं.
यह भी पढे़ं: हार्दिक फिल्म्स से रिलीज़ हुआ धुन मा रम्यां रे(हुलिया 2)वीडियो,दर्शक बोले सब कुछ 1 नंबर।
वीडियो का शानदार फिल्माकंन देवेंद्र नेगी ने किया है. निर्देशन का काम सैंडी गुसाईं द्वारा किया गया है. जस पंवार ने प्रड्यूस किया है. वीडियो की शूटिंग देहरादून की हसीन वादियों में किया गया है. संजय भंडारी ने एक बार फिर इस गीत से दर्शकों के दिलों में जगह बना ली है, साथ ही युवाओं के लिए एक औऱ मजेदार लव स्टोरी का तोहफा दिया है. आप भी इस वीडियो को जरूर देखिए,औऱ आनंद लीजिए।
यह भी पढे़ं: हे छोरी चबराट्या वीडियो हार्दिक फिल्म्स से हुआ रिलीज़,कनिका,नीरज की जमी जोड़ी।
आप भी देखिए बेड़ापार वीडियो।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।