हार्दिक फिल्म्स(Hardik Films) के बैनर से रिलीज हुए गीत छुमा बौ ले(Chhuma Bou Le) दर्शकों की पसंद बना, इस गीत में वीरेश चंद्र भारती(Veeresh Chandra Bharti) ने अपनी आवाज दी है, जिसे यूट्यूब पर कई व्यूज मिल चुके हैं.
यह भी पढ़ें: रिलीज होते ही दर्शकों के सिर चढ़ा हे बिंदा वीडियो का जादू,बटोर रहा है लाखों व्यूज।
उत्तराखंडी गायक वीरेश चंद्र भारती जिनकी आवाज आप कई उत्तराखंडी गीतों मे सुन चुके होंगे, उनके प्यारी सजनी, कुण्ड डांडा जैसे कई गीतों को दर्शकों ने खूब पसंद किया है वहीं उसी कड़ी में आए उनके गीत छुमा बौ ले को भी दर्शकों ने बेहद प्यार दिया, हार्दिक फिल्म्स से रिलीज हुए इस गीत का म्यूजिक डायरेक्ट संजय कुमोला द्वारा किया गया है.
यह भी पढ़ें: प्यार कर वीडियो रिलीज होते ही हो रहा वायरल, देखें वीडियो।
वीडियो में मुख्य भूमिका में नागेंद्र प्रसाद एवं उनके साथ नीलम बिष्ट की जोड़ी नजर आई, गीत में भाभी और देवर के बीच हो रही बातचीत को दर्शाया गया है, जिसमें देवर अपनी भाभी की सुंदरता की तारीफ करते नजर आ रहा है इसके जवाब में भाभी क्या कहती है इसके लिए आपको पूरी वीडियो देखनी होगी,बहरहाल वीडियो में दोनो कलाकारों ने अपने-अपने किरदार बखूबी निभाए.
यह भी पढ़ें: तेरा खातिर पार्ट-2 की शूटिंग हुई पूरी, नताशा, संजू मचाएंगे एक बार फिर धमाल।
इस खूबसूरत गीत को प्रदीप भंडारी ने डायरेक्ट किया है, फिल्मांकन का कार्य बबलू जंगली से संभाला, एवं संपादन नागेंद्र प्रसाद द्वारा किया गया, वहीं इस वीडियो को यूट्यूब पर कई व्यूज देकर दर्शकों ने खूब प्यार दिया.
यह भी पढ़ें: मुल मुल हसणा जौनसारी गीत बन रहा है दर्शकों की पसंद, आप भी सुनें।
वीडियो देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।