राकेश मिश्रा का यह गीत रिलीज होते ही बना श्रोताओं की पसंद, आप भी सुने।

0
राकेश मिश्रा का यह गीत रिलीज होते ही बना श्रोताओं की पसंद, आप भी सुने।

गिंज्याली फिल्म्स(Ginjyali Films) के चैनल से नया गीत ग्वाणू(Gwanu) रिलीज हुआ है, जिसको राकेश मिश्रा(Rakesh Mishra) ने अपने स्वर दिए है, दर्शकों द्वारा इस गीत को काफी पसंद किया जा रहा हैं, यूट्यूब पर इस गीत को अब तक कई व्यूज मिल चुके हैं.

यह भी पढ़ें: ‘चमोली की बाँद गरिमा’ गीत बन रहा लाखों दर्शकों की पसंद, देखें रिपोर्ट

उत्तराखंडी गायक राकेश मिश्रा की आवाज मे नया गीत ग्वाणू रिलीज हुआ है, जिसे गिंज्याली फिल्म्स के बैनर से रिलीज किया गया है, दर्शक इस गीत को खूब पसंद कर रहे हैं, बता दें कि राकेश इससे पहले कई उत्तराखंडी गीतों को अपनी आवाज दे चुके हैं, उनके चम्पा,रौंत्याली धनारी जैसे कई गीतों को दर्शकों द्वारा बेहद प्यार मिला.

यह भी पढ़ें: संजय और लक्षिका की जोड़ी ने मचाया धमाल, आप भी देखें।

वीडियो मे राकेश अपने गीत का आनंद लेते नजर आ रहे हैं, गीत में ग्वाणू नामक व्यक्ति का जिक्र हो रहा है जो कि पंडित से अपने रिश्ता की बात करवाने को कहता है, गिंज्याली फिल्म्स के चैनल से ग्वाणू गीत को प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट में जारी किया गया है, जिसमे शैलेंद्र शैलू ने संगीत दिया है, और सुभाष पांडे द्वारा रिदम दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें: भावना और गोविंद की जोड़ी में आए गीत ‘हे रुची’ को मिले लाखों व्यूज, देखें रिपोर्ट

इस मजेदार गीत में प्रदीप डिमरी रिकॉर्डिस्ट की भूमिका मे नजर आए, राकेश की आवाज मे आए इस गीत को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही है, यूट्यूब पर इस गीत को कई व्यूज मिल चुके है, गीत को गिंज्याली फिल्म्स के निर्माता  विपिन पंवार एवं पप्पू रावत ने प्रोड्यूस किया है, यह दोनों  हर बार दर्शकों के लिए कुछ नया लेकर आते हैं, उनके गीत गुस्सा एवं स्याली मेरी उलार्या जैसे कई गीतों को दर्शकों ने खूब पसंद किया गया.

यह भी पढ़ें: तेरा खातिर पार्ट-2 की शूटिंग हुई पूरी, नताशा, संजू मचाएंगे एक बार फिर धमाल।

वीडियो देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत से जुडी सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ से यूट्यूब पर भी जुड़ें।

Exit mobile version