उत्तराखंड के लोकप्रिय गायक एवं जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण (Preetam Bharatwan) की आवाज में आए गीत हम कुशल छोऊ मां जी(Hum Kushal Chanwa Ma Ji) बना दर्शकों की पसंद, हार्दिक फिल्म्स(Hardik Films) के बैनर से रिलीज हुए इस वीडियो को यूट्यूब पर लाखों व्यूज मिल चुकें हैं.
यह भी पढ़ें: दर्शकों को खूब पसंद आ रहा ‘तू मेरी हीर’ गीत, आप भी देखें
हार्दिक फिल्म्स के बैनर तले रिलीज हुए गीत हम कुशल छोऊ मां जी दर्शकों की पसंद बना, पद्मश्री पुरुस्कार से समानित गायक प्रीतम भरतवाण, जिनकी आवाज एवं गाने के ढंग को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है, प्रीतम उत्तराखंड को कई सुरहिट गीत दे चुके हैं, और उसी कड़ी में आए उनके गीत हम कुशल छोऊ मां जी को भी दर्शकों ने खूब प्यार दिया, जिसका म्यूजिक डायरेक्ट संंजय कुमोला द्वारा किया गया है.
यह भी पढ़ें: संजय और लक्षिका की जोड़ी ने मचाया धमाल, आप भी देखें।
वीडियो में मुख्य भूमिका में मुकेश शर्मा घनशीला नजर आए, यह गीत एक फौजी पर आधारित है जिसमें फौजी अपनी मां को याद करते हुए अपने हाल को बयां करता है, और अपने बेटे से दूर उसकी फीकर करती मां को दिखाया गया है, गीत में बेटा अपनी सलामति के साथ अपनी मां को अपना ध्यान रखने को कहता है, भावपूर्ण से भरे इस गीत में कलाकारों ने बेहद अच्छा अभिनय किया है, इस गीत में फौजी की जिंदगी के बारे में बताया गया है, किस तरह वे अपने घर से दूर रह कर अपनी ड्यूटी पर तैनात रहते हैं, हर मौसम हर तबीयत में एक फौजी अपने देश की सेवा के लिए तैयार रहता है.और यही वजह है कि किस गीत को दर्शकों ने बेहद प्यार दिया.
यह भी पढ़ें: प्रमोद का गीत ‘रूपला बांद’ बन रहा दर्शकों की पसंद, देखें रिपोर्ट
बता दें कि इस गीत को अरविंद नेगी द्वारा डायरेक्ट किया गया है, एवं संपादन नरेंद्र प्रसाद ने किया है, हार्दिक फिल्म्स के बैनर से रिलीज हुए इस म्यूजिक वीडियो को यूट्यूब पर कई व्यूज मिल चुके हैं.
यह भी पढ़ें: “स्वेता घस्यारी” गीत में पूजा ने बिखेरे अपनी खूबसूरती के जलवे, आप भी देखें
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत से जुडी सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ से यूट्यूब पर भी जुड़ें।