तेरा खातिर पार्ट-2 की शूटिंग हुई पूरी, नताशा, संजू मचाएंगे एक बार फिर धमाल।

0

हार्दिक फिल्म्स(Hardik Films) के बैनर तले नया म्यूजिक वीडियो तेरा खातिर पार्ट-2(Tera Khatir 2 ) की शूटिंग हुई पूरी. वीडियो में संजू सिलोड़ी(Sanju Silodi) एवं नताशा शाह(Natasha Shah) की जोड़ी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. उत्तराखंड के टिहरी, धनोल्टी और चंबा की हसीन वादियों में हुई शूटिंग.

Tera Khatir 2 Shooting

यह भी पढ़ें: दिवाली पर धनराज का धमाकेदार गीत रिलीज, आप भी देखें।

इन दिनों उत्तराखंड की हसीन वादियों में तेरा खातिर पार्ट 2 म्यूजिक वीडियो की शूटिंग जोरो शोरों से चली. इस गीत को राज टाइगर(Raj Tiger) और किरन मराठा( Kiran Maratha) ने स्वर दिए है, एवं संगीत विक्की जुयाल ने दिया है, वीडियो में संजू सिलोड़ी एवं नताशा शाह की जोड़ी मुख्य भूमिका में नजर आएगी. दोनों कलाकार दर्शकों की चहेती जोड़ी में से एक हैं, जो इससे पहले भी कई वीडियो गीत में एक साथ नजर आ चुके हैं. अब देखना यह है कि इस गीत में इनको दर्शकों द्वारा कितना पसंद किया जाता है.

यह भी पढ़ें: भावना और गोविंद की जोड़ी में आए गीत ‘हे रुची’ को मिले लाखों व्यूज, देखें रिपोर्ट

उत्तराखंड के जाने माने गायक राज टाइगर एवं गायिका किरन मराठा इससे पहले हिट माधुली, नाच मेरी राधा जैसें कई उत्तराखंडी गीतों को एक साथ आवाज दे चुके हैं, जिन्हें दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया गया है, और अब उसी कड़ी में बहुत जल्द उनका नया गीत रिलीज होने जा रहा है, जो कि हार्दिक फिल्म्स के बैनर तले रिलीज किया जाएगा, जिसका उनके चाहने वाले बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: जस और अंजलि ऑन स्क्रीन रोमांस करते आए नजर, आप भी देखें।

बता दें कि इस गीत की शूटिंग टिहरी, धनोल्टी, एवं चंबा में की गई है, जिसे राज टाइगर ने डायरेक्ट किया है, फिल्मांकन एवं संपादन नगेंद्र प्रसाद ने किया है, बेहतरीन कोरियोग्राफी अंकुश सकलानी ने की है, वहीं मैनेजमेंट का कार्य अभिषेक भट्ट एवं नीतीश भट्ट द्वारा संभाला गया है.

यह भी पढ़ें: “स्वेता घस्यारी” गीत में पूजा ने बिखेरे अपनी खूबसूरती के जलवे, आप भी देखें

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version