उत्तराखंड की स्वर कोकिला मीना राणा(Meena Rana) एवं गायक अंकित चंखवाण(Ankit Chankhwan) की आवाज में नया गीत प्रतीमा(Pratima )रिलीज हुआ है, यह वीडियो यमुनोत्री फिल्म्स(YAMUNOTRI FILM’S) के बैनर तले रिलीज किया गया है जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: भावना और गोविंद की जोड़ी में आए गीत ‘हे रुची’ को मिले लाखों व्यूज, देखें रिपोर्ट
यमुनोत्री फिल्म्स के बैनर से नया गीत प्रतीमा रिलीज हुआ हैं,जिसे उत्तराखंड की जाने मानी गायिका मीना राणा एवं गायक अंकित चंखवाण ने अपनी आवाज दी हैं, मीना राणा उत्तराखंड संगीत की वो मिठी आवाज जो जिस गीत में मिल जाए तो उस गीत में मिठास आ जाती है, मीना ने उत्तराखंड संगीत जगत को कई सुपरहिट गीत दिए हैं जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है, वहीं अंकित ने भी कई उत्तराखंडी गीतों में अपनी आवाज से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई.
यह भी पढ़ें: कुमांउनी लव सॉन्ग जनम-जनम रिलीज,वीडियो में दिया सतर्कता का संदेश।
यमुनोत्री फिल्म्स से इस गीत को प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट में जारी किया गया है, इसमें संगीत वी.कैश ने दिया है, एवं रिदम शुभम पांडे ने दिए हैं, यह गीत मंडाण पर अधारित है जिसमें प्रेमी अपने प्रेमिका को गांव के मंडाण मे चलने को कहता अब इसके जवाब में प्रेमिका क्या कहती है उसके लिए आपको पूरी वीडियो देखनी होगी, गीत में मीना और अंकित अपने गीत का आनंद लेते नजर आ रहे हैं. जिसे दर्शकों द्वारा खूब प्यार मिल रहा है.
यह भी पढ़ें: जस और अंजलि ऑन स्क्रीन रोमांस करते आए नजर, आप भी देखें।
वीडियो प्रोड्यूस सुरेश प्रसाद ने किया है, एवं प्रकाश गुसाईं को-प्रोड्यूसर की भूमिका मे नजर आए साथ ही फिल्मांकन वर्णिक रावत द्वारा किया गया है, वहीं इस वीडियों को यूट्यूब पर कई व्यूज मिल चुके हैं.
यह भी पढ़ें: रुपती गीत में पूजा और हरीश की जबरदस्त प्रस्तुति, देखें रिपोर्ट
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।