उत्तराखंड के गायक गीताराम कंसवाल (Geetaram Kanswal) के पारंपरिक जागर जै मां भवानी (Jai Maa Bhawani) को हजारों दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं, जागर में उन्होने मां की स्तुति एवं गुणगान किया है, साथ ही उनके स्वरुपों की महिमा के बारे में बताया है. यह जागर यमुनोत्री फिल्म्स (Yamnotri Films) के बैनर तले जारी किया गया है.
यह भी पढे़ं: कुमांउनी लव सॉन्ग जनम-जनम रिलीज,वीडियो में दिया सतर्कता का संदेश।
लोकगायक गीताराम कंसवाल वैसे तो डीजे सांग्स के लिए ज्यादा जाने जाते हैं,लेकिन हर बार डीजे गीत ही लेकर आएं ऐसा तो हो नहीं सकता क्योंकि दर्शकों एवं श्रोताओं की पसंद अपनी अपनी होती है, जिसका एक कलाकार को ध्यान रखना होता है, औऱ उनका प्रयास होता है उन्हें हर वर्ग के लोग पसंद करें किसी को जागर पसंद आएं तो किसी को डीजे सांग्स या किसी को दिल में बसने वाले कर्णप्रिय गीत, गीताराम कंसवाल ऐसे ही दर्शकों का अपनी तरफ ध्यान आकर्षित करते हैं, डीजे सॉन्ग के अलावा इस बार वे पारंपरिक जागर लेकर आए हैं.
यह भी पढ़ें: आशीष चमोली का नया अंदाज आया वीडियो में नजर,आप भी देखें वीडियो।
उत्तराखंड फिल्म जगत की सभी ख़बरों को देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।