अनीशा एवं राकेश की जुगलबंदी में आया गीत ‘चम्पा’ बना दर्शकों की पसंद, देखें रिपोर्ट

0
391
अनीशा एवं राकेश की जुगलबंदी में आया गीत 'चम्पा' बना दर्शकों की पसंद, देखें रिपोर्ट

नमस्ते फिल्म्स(Namaste Films) के बैनर से नया गीत चम्पा(Champa) हुआ रिलीज, जिसमें उत्तराखंड की जानी-मानी गायिका अनीशा रांगड़(Anisha Ranghar) एवं गायक राकेश मिश्रा(Rakesh Mishra) ने अपने स्वर दिए हैं, जिसे यूट्यूब पर दर्शकों द्वारा खूब प्यार मिल रहा है.

यह भी पढ़ें: जस और अंजलि ऑन स्क्रीन रोमांस करते आए नजर, आप भी देखें।

उत्तराखंड की उभरती गायिका अनीशा रांगड़ एवं गायक राकेश मिश्रा का नया गीत(Champa)रिलीज हुआ है, अनीशा रांगड़ वो नाम हैं जिन्होंने उत्तराखंड संगीत जगत को कई सुपरहिट गीत दिए हैं, अनीशा इससे पहले गजरा, काली टिकी जैसे कई गीतों को अपनी आवाज दे चुकी हैं, वहीं राकेश के गीतों को भी दर्शक बेहद पसंद करते हैं, इसी कड़ी में आए उनके गीत चम्पा को भी खूब प्यार मिल रहा है. इस गीत को नमस्ते फिल्म्स के चैनल से प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट में जारी किया गया है,

यह भी पढ़ें: जस और अंजलि ऑन स्क्रीन रोमांस करते आए नजर, आप भी देखें। 

गीत प्रेमी कपल पर आधारित है जिसमें प्रेमी प्रेमिका की तारीफ कर अपने प्यार का इजहार कर रहा है, लेकिन लड़की उसको कोई भाव नहीं देती है, लेकिन आगे क्या होता है, यह जानने के लिए गीत को पूरा सुने,वहीं बता दें कि इसको शैलेंद्र शैलू द्वारा संगीत दिया गया है, डायरेक्ट धनवीर खलोरा ने किया है, प्रकाश गुसाईं ने इसे प्रोड्यूस किया इनके साथ सिम्पल जी को-प्रोड्यूसर की भूमिका में नजर आए, मिक्सिंग मास्ट्ररिंग प्रदीप डिमरी द्वारा की गई है, पूरी टीम का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला, वहीं इस वीडियो को यूट्यूब पर कई व्यूज मिल चुके हैं.

वीडियो देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें:

उत्तराखंड फिल्म जगत की सभी ख़बरों को देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।