उत्तराखंड की स्वर कोकिला मीना राणा(Meena Rana) एवं गायक प्रेम सिंह गुसाईं(Prem Singh Gusain)की आवाज में आए गीत हे रुची(Hey Ruchi) दर्शकों के बीच खूब लोकप्रिय रहा, हार्दिक फिल्म्स(Hardik Films) से रिलीज हुए इस गीत को यूट्यूब पर कई लाख व्यूज मिल चुके हैं.
यह भी पढ़ें: जस और अंजलि ऑन स्क्रीन रोमांस करते आए नजर, आप भी देखें।
हार्दिक फिल्म्स से रिलीज हुए म्यूजिक वीडियो हे रुची दर्शकों के बीच खूब लोकप्रिय रहा, इस गीत को उत्तराखंड की स्वर कोकिला मीना राणा एवं गायक प्रेम सिंह गुसाईं ने अपनी आवाज दी है, मीना राणा उत्तराखंड संगीत जगत का वो नाम है जिन्होंने उत्तराखंड को कई अनगिनत सुपरहिट गीत दिए हैं, उनकी मिठी आवाज हर गीत में मिठास भर देती है, वहीं प्रेम सिंह गुसाईंं की आवाज को भी काफी पसंद किया जाता है, उनके इस गीत को भी दर्शकों द्वारा खूब प्यार मिला.
यह भी पढ़ें: “हे सुमिला” गीत में अशोक और वंदना की जोड़ी ने जीता दर्शकों का दिल,रिपोर्ट
इस वीडियो का म्यूजिक डायरेक्ट संजय कुमोला द्वारा किया गया है, जिसमें भावना बड़थ्वाल(Bhawna Barthwal) एवं गोविंद कंडारी(Govind Kandari) लीड में नजर आए, यह दोनों इससे पहले कई उत्तराखंडी गीतों में नजर आ चुके हैं, वहीं इस गीत में दोनों की जोड़ी काफी खूबसूरत लग रही है, गीत में अभिनेता अभिनेत्री की तारीफ करते नजर आ रहे है, दोनों ने अपने किरदार बखूबी निभाए, साथ ही भावना ने अपने जबरदस्त लुक से दर्शकों का समा बांधा. वीडियो में बहुत सुंदर लोकेशन दिखी, हार्दिक फिल्म्स से रिलीज हुए इस गीत को अजय भारती ने डायरेक्ट किया है,जिसे यूट्यूब पर कई लाख व्यूज मिल चुके हैं
यह भी पढ़ें: ‘चमोली की बाँद गरिमा’ गीत बन रहा लाखों दर्शकों की पसंद, देखें रिपोर्ट
वीडियो देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें:
उत्तराखंड फिल्म जगत की सभी ख़बरों को देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।