उत्तराखंडी गायक नीतिश भंडारी (Niteesh Bhandari) एवं गायिका अनिशा रांगड़ (Anisha Ranghar) की जुगलबंदी में झुमका (Jhumka) गीत दर्शकों की पसंद बन रहा है. इस गीत ने जारी होने से अब तक यूट्यूब पर 1 लाख से अधिक व्यूज बटोर लिए हैं. गिंज्याली फिल्म्स (Ginjyali films) ने इसे जारी किया.
यह भी पढे़ं: फुर्की बाँद फेम मनोज खत्री एवं मनीषा कुमाई की जोड़ी का जबरदस्त अंदाज, आप भी देखें।
गिंज्याली फिल्म्स से रिलीज हुआ गीत झुमका आए दिन श्रोताओं की पसंद बनता जा रहा है, इस गीत ने यूट्यूब पर अब तक 1 लाख से अधिक व्यूज बटोर लिए हैं. उत्तराखंडी गायक नीतिश भंडारी एवं गायिका अनिशा रांगड़ ने इस गीत को स्वर दिए हैं, दोनों की जुगलबंदी को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. गीत को संगीत दीवान सिंह पंवार ने दिया है. दीवान सिंह पंवार उत्तराखंड संगीत जगत के जाने-माने म्यूजिक डायरेक्टरों में गिने जाते हैं. इसके अलावा गीत,संगीत का तालमेल खूबसूरत लग रहा है.
यह भी पढ़ें: ‘बामणी तेरी’ गीत मे नजर आया सुनील का मजेदार अंदाज, आप भी देखिए
अनिशा रांगड उत्तराखंड संगीत जगत की जानी-मानी एवं दर्शकों की चहेती गायिका है, जिन्होंने कई उत्तराखंडी गीतों को आवाज दी है, जिनमें से कई गीत सुपरहिट हैं, वहीं नीतिश भंडारी ने भी इससे पहले कई गीतों को आवाज दे चुके हैं. औऱ अब इस गीत को भी खूब पसंद किया जा रहा है. इस गीत का संपादन का काम टिकेंद्र सिंह ने किया है.
गिंज्याली फिल्म्स के निर्माता विपिन पंवार एवं पप्पू रावत हर बार अपने दर्शकों के लिए कुछ न कुछ नया लेकर आते हैं, औऱ नए कलाकारों को अपने साथ काम करने का मौका भी देते हैं. हालांकि तमाम गीतों के माध्यम से उत्तराखंड संस्कृति को बचाने एवं बढ़ाने के लिए सार्थक प्रय़ास कर रहे हैं.
यह भी पढे़ं: भली सजदी गीत ने बना लाखों दर्शकों की पसंद,गायिकी की हो रही तारीफ।
आप भी सुनिए झुमका गीत।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।