दर्शकों को खूब पसंद आ रहा ‘तू मेरी हीर’ गीत, आप भी देखें

0
दर्शकों को खूब पसंद आ रहा 'तू मेरी हीर' गीत, आप भी देखें

जस पंवार(Jas Panwar) एवं शुकन्या मिश्रा (Sukanya Mishra) की खूबसूरत जोड़ी में आए गीत तू मेरी हीर(Tu Meri Heer) दर्शकों की पसंद बना, हार्दिक फिल्म्स(Hardik Films) से रिलीज हुए इस गीत को यूट्यूब पर कई व्यूज मिल चुके हैं.

यह भी पढ़ें: “स्वेता घस्यारी” गीत में पूजा ने बिखेरे अपनी खूबसूरती के जलवे, आप भी देखें

हार्दिक फिल्म्स के बैनर से रिलीज हुए म्यूजिक वीडियो तू मेरी हीर दर्शकों के बीच लोकप्रिय रहा, इस खूबसूरत गीत को सुरी सिंह एवं गणेश सिंह ने अपनी आवाज दी है, जिसमें लीड में जस और शुकन्या नजर आए, जिसका म्यूजिक डायरेक्ट असीम मंगोली द्वारा किया गया, एवं कंपोजिशन सुरी सिंह ने किया है.

यह भी पढ़ें: गीताराम के बिंदुली भौजी गीत ने जमाया रंग, आप भी देखें

गीत में जस पंवार एवं शुकन्या मिश्रा मुख्य भूमिका में नजर आए, जस जिन्होंने कई उत्तराखंडी गीतों में जबरदस्त अभिनय से दर्शकों के दिलों में छाप छोड़ी है,वहीं इस गीत में भी जस और शुकन्या की जोड़ी को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया, गीत में दोनों की बेहद अच्छी केमिस्ट्री दिखी, प्रेमभरे इस गीत में यह जोड़ी रोमांस करते नजर आए, वीडियों में शुकन्या की खूबसूरती ने चार चांंद लगाए, वहीं गीत में रैपिंग पोरसन भी बेहद जबरदस्त लगा.

यह भी पढ़ें: विनोद बगियाल का पवनी मिजाज्या गीत बना हजारों की पसंद, देखें रिपोर्ट 

वीडियो को डायरेक्ट अजय भारती ने किया है, फिल्मांकन अमित शर्मा ने किया, प्रोड्यूस राहुल द्वारा किया गया और संपादन का कार्य नगेंद्र प्रसाद ने संभाला, वहीं यूट्यूब पर इस वीडियो को कई व्यूज मिले.

यह भी पढ़ें: रौत्याली मुखडी ने बटोरे लाखों व्यूज, देखें वीडियो

वीडियो देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version