उत्तराखंड के प्रसिद्ध अभिनेता संजय सिलोड़ी(Sanju Silodi), जिनके प्रशंसक उनके हर नए वीडियो सॉंग को देखने के लिए उत्सुक रहते हैं और यही वजह है संजय के वीडियो को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है, उसी कड़ी में आए उनके वीडियो सॉंग बामणी बौ(Bamani Bau) को भी खूब प्यार मिला, यूट्यूब पर इस म्यूजिक वीडियो को 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
यह भी पढ़ें: मेरी गैल्याणी सुमिला गीत में दर्शकों को खूब पसंद आई निशा और प्रशांत की केमिस्ट्री, आप भी देखें
हार्दिक फिल्म्स(Hardik Films) से रिलीज हुए गीत बामणी बौ को दर्शकों से खूब प्यार मिला, संजय सिलोड़ी एवं लक्षिका बिष्ट की जोड़ी में आए इस गीत को उत्तराखंड की मधुर आवाज मीना राणा(Meena Rana), एवं गायक प्रेम सिंह गुसाईं(Prem Singh Gusain) ने अपनी आवाज दी है, मीना की आवाज के साथ प्रेम की आवाज के तड़के ने गीत को जबरदस्त रूप दिया, जिसका म्यूजिक डायरेक्शन संजय कुमोला द्वारा किया गया है.
यह भी पढ़ें: गीताराम के बिंदुली भौजी गीत ने जमाया रंग, आप भी देखें
वीडियो में उत्तराखंड के प्रसिद्ध अभिनेता संजय सिलोड़ी एवं अभिनेत्री लक्षिका बिष्ट लीड में नजर आई, संजय अपने बेदतरीन अभिनय, एनरजेटिक डांस मूव्स से दर्शकों का दिल जीत लेते हैं वहीं इस गीत में संजय और लक्षिका की जोड़ी बहुत सुंदर नजर आई, वीडियो में लक्षिका भाभी और संजय उनके देवर की भूमिका में नजर आए, दोनों के बीच अच्छी केमिस्ट्री नजर आई जिसने वीडियो में चार चांद लगाए, वहीं बता दें कि वीडियो का जबरदस्त डायरेक्ट अजय भारती द्वारा किया गया, वीडियो को यूट्यूब पर अब तक 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
यह भी पढ़ें: तू कैका भाग होली गीत हो रहा वायरल, गीत,संगीत की तारीफ।
हिलीवुड जगत की सभी ख़बरें यूट्यूब पर देखने के लिए Hillywood News चैनल को सब्सक्राइब करें।