भोटियों की सुबदा गीत रिलीज होते ही बना पसंदीदा,गीत,संगीत लाजवाब।

0
भोटियों की सुबदा गीत रिलीज होते ही बना पसंदीदा,गीत,संगीत लाजवाब।

सागर कृष्णा प्रोडक्शन (Sagar Krishna Production) के बैनर तले नया गढ़वाली गीत भोटियों की सुबदा (Bhotiyon Ki Subda) रिलीज हो गया है. इस गीत को राकेश मिश्रा (Rakesh Mishra) एवं कविता रावत (Kavita Rawat) ने आवाज दी है. गीत के बोल बेहद खूबसूरत लग रहे हैं. श्रोता लगातार गीत,संगीत की जमकर तारीफ कर रहे हैं. 

यह भी पढ़े: रतन्याली आंखी वीडियो में वंदना,ऋतुराज ने बांधा समा, देखें वीडियो।

उत्तराखंड संगीत जगत के जाने-माने गायक राकेश मिश्रा एवं कविता रावत की जुगलबंदी में बेहद खूबसूरत गढ़वाली गीत भोटियों की सुबदा रिलीज हो गया है, बीते सोमवार को सागर कृष्णा प्रोडक्शन के बैनर तले इसे जारी किया गया है. गीत के रिलीज होने के बाद से श्रोताओं के जबरदस्त कमेंट देखने को मिल रहे हैं, गीत, संगीत एवं गायिकी की सराहना कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: “हे सुमिला” गीत में अशोक और वंदना की जोड़ी ने जीता दर्शकों का दिल,रिपोर्ट

राकेश मिश्रा जाने-माने गायकों में से हैं जिन्होंने इससे पहले भी उत्तराखंड संगीत जगत को अपनी आवाज में कई गीतों को आवाज दी है, जिनमें भगतू मामा तुंगलया, रौंत्याली धनारी, नेता बणे दिया मैं, स्वराजी बांद जैसे कई गीत शामिल है, दर्शक उनकी आवाज को खूब पसंद करते हैं, वहीं कविता ने भी घुमंण जौला, परदेश जैक जैसे तमाम गीतों को स्वर दिए हैं, वे हर बार नए अंदाज में अपनी आवाज का जादू श्रोताओं पर चलाती हैं. और अब इस गीत को भी श्रोता खूब पसंद कर रहे हैं. वीडियो में दोनों गायक गीत की धुन का आंनद लेते नजर आ रहे हैं. साथ ही गीत में नीती-माणा का जिक्र भी किया गया है.

यह भी पढ़ें: तकनोरिया सुनीता 2 ने जीता लिया है लाखों दर्शकों का दिल, देखें वीडियो।

इस गीत को शैलेंद्र शैलू ने संगीत दिया है. रिदम सुभाष पांडे ने दिया है. मिक्सिंग मास्टरिंग प्रदीप डिमरी ने की है. इस गीत को प्रमोशनल वीडियो फार्मेट में जारी किया है. वीडियो का निर्देशन धनवीर खरोला द्वारा किया गया है. फिल्माकंन एवं संपादन का काम देवभूमि प्रोडक्शन ने किया है. नमस्ते फिल्म्स के निर्माता जितेंद्र राणा एवं सह निर्माता यशपाल नेगी हर बार अपने चैनल से दर्शकों के मनोरंजन के लिए नई-नई रचनाएं लेकर आते हैं, औऱ उनकी रचनाओं को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है. औऱ अब हाल ही में रिलीज हुए भोटियों की सुबदा गीत भी लगातार दर्शकों की पसंद बनता जा रहा है.

यह भी पढ़ें: लाल सूट वाली वीडियो में कलाकारों ने जमाया रंग,यूट्यूब पर बटोरे मिलियन व्यूज।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version