लाल सूट वाली वीडियो में कलाकारों ने जमाया रंग,यूट्यूब पर बटोरे मिलियन व्यूज।

0
लाल सूट वाली वीडियो में कलाकारों ने जमाया रंग,यूट्यूब पर बटोरे मिलियन व्यूज।

उत्तराखंड संगीत जगत में मोहन बिष्ट (Mohan Bisht) लगातार अपनी लेखनी एवं गायन से सभी को प्रभावित कर रहे हैं, बाडुली फिल्म्स (Baduli Films) से जारी म्यूजिक वीडियो लाल सूट वाली (Laal Suit Wali) ने अब तक यूट्यूब पर 1 मिलियन व्यूज का आकंड़ा पार कर लिया है. 

यह भी पढ़ें: तेरु नचरोट वीडियो में अजय,यामिनी की जोड़ी ने जमाया रंग,देखें वीडियो।

बाडुली फिल्म्स से जारी हुए म्यूजिक वीडियो लाल सूट वाली को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं, इस गीत यूट्यूब पर अब तक 1 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है. इस गीत को उत्तराखंड के पसंदीदा गायक मोहन बिष्ट एवं स्वर कोकिला मीना राणा (Meena Rana) ने आवाज दी है. गीत रचना मोहन बिष्ट ने ही की है और इसे संगीत से दीवान पंवार ने सजाया है. गीत, संगीत जबरदस्त है.

यह भी पढ़ें: राकेश पंवार ने प्रसिद्ध बेडा गीत को दी बैंड बाजा की धुन,अब खूब झूम रहे श्रोता।

वीडियो को आकाश नेगी बंटी (Akash Negi) और अंकिता नौटियाल (Ankita Nautiyal) पर फिल्माया गया है, गीत संगीत के साथ ही दोनों कलाकारों के अभिनय ने दर्शकों का दिल जीतने में सफलता प्राप्त की है, अजय भारती की कोरियोग्राफी में दोनों ही अदाकारों ने शानदार डांसिंग स्टेप्स किए हैं जो डांस के दीवानों को खूब पसंद भी आ रहे हैं,गीत परिकल्पना बेहद ही रोचक की गई है, वीडियो की स्टोरी मोहन बिष्ट एक गीत लिख रहे हैं और गीत सुनते ही आकाश ख्यालों में खो जाते हैं, वीडियो काफी आकर्षक बनाया गया है जो दर्शकों को अंत तक देखने को मजबूर करता है. स्टोरी काफी दिलचस्प है.

यह भी पढ़ें: मेरी गैल्याणी सुमिला गीत में दर्शकों को खूब पसंद आई निशा और प्रशांत की केमिस्ट्री, आप भी देखें

छायांकन एवं निर्देशन अमित शर्मा ने किया है वहीं नृत्य निर्देशन अजय भारती द्वारा किया गया है,संपादन का कार्य मोहित कुमार द्वारा किया गया है. इसके अलावा मोहन बिष्ट के इससे पहले भी कई गीत यूट्यूब पर धमाल मचा चुके हैं,जिनमें बोल बामणी,मेरी जोगणी,बेबी शोना जैसे कई गीत हिट हो चुके हैं,वही लाल शूट वाली वीडियो के अभिनेता आकाश नेगी बंटी भी लगातार कई एलबम्स में नजर आ चुके हैं और अपनी एक अलग पहचान उत्तराखंड संगीत जगत में बनाने में सफल रह चुके हैं.

यह भी पढ़ें: फूलों सी मुखड़ी गीत बन रहा हजारों दर्शकों की पसंद, पढ़े रिपोर्ट

आप भी देखिए लाल सूट वाली वीडियो।

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version