रिलीज होते ही छाया सपना म्यारा म्यूजिक वीडियो,आप भी देखें वीडियो।

0
रिलीज होते ही छाया सपना म्यारा म्यूजिक वीडियो,आप भी देखें वीडियो।

हिमाद्री फिल्म्स (Himadri Films) ने दर्शकों का इंतजार खत्म करते हुए सपना म्यारा (Sapna Myara) म्यूजिक वीडियो रिलीज कर दिया है, इस गीत को किशोर कंचा (Kishor Kancha) एवं अंजना सिंह (Anjana Singh) ने स्वर दिए हैं, गीत का प्रोमो भी दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया. वीडियो में मोहित पांडे के साथ भारती नेगी की जोड़ी रोमांटिक अंदाज में नजर आ रही है.

यह भी पढ़ें: भुमना छोरी गीत में गीताराम ने बेहतरीन गायिकी से जीता दर्शकों का दिल,रिपोर्ट

सपना म्यारा (Sapna Myara) म्यूजिक वीडियो का पूरा वीडियो हिमाद्री फिल्म्स के बैनर तले रिलीज हो गया है, इस गीत को किशोर कंचा एवं अंजना सिंह ने स्वर दिए हैं, रामेश्वर गैरोला ने इस गीत को म्यूजिक दिया है, इसके लिरिक्स स्वर देने के साथ ही किशोर कंचा ने लिखे हैं. गीत,संगीत की जमकर तारीफ दर्शक कर रहे हैं, साथ ही इससे पहले इसका टीजर जारी किया गया था, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा और पूरे वीडियो का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.

यह भी पढे़ं: चौथान पट्टी की विशेषता पर आधारित यह गीत, आप भी देखें।

सपना म्यारा (Sapna Myara) वीडियो में मोहित पांडे (Mohit Pandey) एवं भारती नेगी (Bharti Negi) की जोड़ी लीड रोल में नजर आई. दोनों कलाकार रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं, साथ ही प्रेम के रंग बिखेरते हुए अपने प्यार का इजहार कर रहे हैं. मोहित का अभिनय काबिले तारिफ है. और भारती के एक्सप्रेशन काफी आकर्षक लग रहे हैं, युवा दिलों की धड़कनों को तो भारती ने बढ़ा ही दिया है, दोनों की कैमस्ट्री जम रही है. यह गीत बेहद रोमाटिक होने के साथ ही रोमाचक भी है, कलाकारों के अभिनय ने पूरा वीडियो देखने पर मजबूर कर दिया है. मोहित उत्तराखंड के उभरते हुए कलाकारों में हैं, वे इससे पहले चल दगड़िया वीडियो में नजर आ चुके हैं. इन दोनों कलाकारों की जोड़ी पहली बार इस वीडियो में नजर आ रही हैं,

वीडियो की स्टोरी बेहद खूबसूरत हैं, वीडियो का फिल्माकंन शैडो एवं सत्यम ने किया है. संपादन एवं निर्देशन का काम सत्यम ने ही किया है. इसके अलावा वीडियो में गांव के परिवेश को फिल्माया गया है. जहां एक प्रेमी कपल एक दूसरे के प्यार में पड़ा है, और साथ जीने-मरने की कसम खाते हैं, हालांकि अब टीजर को तो दर्शक प्यार दे ही रहे है, लेकिन अब वीडियो को भी खूब पसंद कर रहे हैं. और आप भी जल्दी से देखिए औऱ कमेंट बॉक्स में बताइए यह गीत आपको कितना पसंद आया.

यह भी पढ़ें: सुनील थपलियाल के गीत सुंदरी में दिखा कलाकारों का जलवा, पढ़ें रिपोर्ट।

आप भी देखिए सपना म्यारा वीडियो।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version