गीताराम का गीत बांद बसंती बना हजारो दर्शकों की पसंद, देखें रिपोर्ट

0
गीताराम का गीत बांद बसंती बना हजारो दर्शकों की पसंद, देखें रिपोर्ट

उत्तराखंड को कई सुपरहिट गीत दे चुके गीताराम कंसवाल (Geetaram Kanswal) की आवाज में आए गीत बांद बसंती( Baand Basanti) को दर्शको ने खूब प्यार दिया, यह म्यूजिक वीडियो हार्दिक फिल्म्स(Hardik Films) के बैनर से रिलीज किया गया, गीत में मुख्य भूमिका मे रहे पंकज कठैत(Pankaj Kathait) एवं सोनी रावत(Soni Rawat) ने अपने डांस और अभिनय के खूब जलवे बिखेरे.

यहं भी पढ़ें: तू कैका भाग होली गीत हो रहा वायरल, गीत,संगीत की तारीफ।

उत्तराखंड संगीत जगत का जाना माना चेहरा गीतराम कंसवाल जिन्होंने उत्तराखंड को कई सुपरहिट गीत दिए उनके गीत स्याली बोल भरूणा, रेशमा छोरी जैसे कई गीतों ने दर्शकों के बीच खूब धमाल मचाई, कंसवाल अपने दर्शकों के लिए हमेशा कुछ नया लेकर आते हैं, उसी कड़ी मे आए उनके गीत बांद बसंती को भी दर्शकों का बेहद प्यार मिला, बता दें कि इस गीत का म्यूजिक डायरेक्ट असीम मंगोली द्वारा किया गया है.

यहं भी पढ़ें:   मीना राणा एवं प्यार सिंह की जुगलबंदी में यह जबरदस्त गीत, आप भी देखें।                           

इस वीडियो में सोनी रावत एवं पंकज कठैत मुख्य भूमिका में नजर आए, दोनों की जोड़ी में आए इस गीत में उनके डांस मूव्स एवं अभिनय को बेहद पसंद किया गया, सोनी के एक्सप्रेशन ने दर्शकों का समा बांधा, गीताराम के मजेदार गायिकी के साथ-साथ दोनों कालाकारों का भी बहेतरीन प्रदर्शन देखने को मिला.

यहं भी पढ़ें: विनोद बगियाल का पवनी मिजाज्या गीत बना हजारों की पसंद, देखें रिपोर्ट

बता दें कि इस बेहतरीन गीत को विकास खत्री ने डायरेक्ट किया है, फिल्मांकन का कार्य नगेंद्र प्रसाद ने किया, एवं प्रोड्यूस हार्दिक फिल्म्स द्वारा किया गया, वहीं अब तक इस म्यूजिक वीडियो को यूट्यूब पर कई दर्शक देख चुके हैं.

अगर आप वीडियो अभी तक नहीं देखी तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version