रुपती गीत में पूजा और हरीश की जबरदस्त प्रस्तुति, देखें रिपोर्ट

0
रुपती गीत में पूजा और हरीश की जबरदस्त प्रस्तुति, देखें रिपोर्ट

उत्तराखंडी खूबसूरत बाला पूजा काला(pooja Kala) एवं हरीश बगियाल(Harish Bagiyal) की जोड़ी मे आए गीत रुपती(Rupoti) को दर्शकों का बेहद प्यार मिला, हार्दिक फिल्म्स(Hardik Films) के बैनर से रिलीज हुए इस म्यूजिक वीडियो को विनोद बगियाल(Vinod Bagiyal)ने अपने स्वर दिए. जिसे अब तक यूट्यूब में कई व्यूज मिल चुके हैं.

यहं भी पढ़ें: हार्दिक फिल्म्स से वीडियो गीत बागुड़ी का टीजर ऑउट,संजय भंडारी और राविता की जोड़ी स्क्रीन पर हिट।

हार्दिक फिल्म्स के बैनर से रिलीज हुए म्यूजिक वीडियो रुपती ने दर्शकों के बीच खूब वाह- वाही बटोरी, इस गीत मे उत्तराखंड के जाने- माने गायक विनोद बगियाल ने अपने स्वर दिए है, उनकी आवाज को आप इससे पहले पवनी मिजाज्या, घाघरी जैसें कई गीतों में सुन चुके होंगे, दर्शकों द्वारा उनकी आवाज को बेहद पसंद करा जाता है, वहीं उनके इस गीत को भी दर्शकों से खूब प्यार मिला.

यहं भी पढ़ें: छोरी सुमना वीडियो बना लाखों की पसंद,दर्शकों ने की गायकों की तारीफ।

बता दें कि इस वीडियो में हरीश बगियाल एवं पूजा काला मेन लीड में नजर आ रहे है, पूजा कई उत्तराखंडी गीतों में नजर आ चुकी हैं, उनके जबरदस्त एक्प्रेशन्स के कई दिवाने हैं, इस वीडियो में पूजा उत्तराखंडी वेश-भूषा में काफी खूबसूरत लग रही हैं,दोनों की जोड़ी बहुत सुंदर नजर आ रही है,वीडियो में दोनों ने अपने बहेतरीन अभिनय से दर्शकों के बीच अपनी छाप छोड़ी.

यहं भी पढ़ें: काजल कु टिक्कू वीडियो बन रहा है लाखों दर्शकों की पसंद,जानिए क्या है खास।

इस म्यूजिक वीडियो को डायरेक्ट अजय भारती ने किया, अजय भारती उत्तराखंड संगीत जगत का बहुत जाना माना नाम है, वीडियो प्रोड्यूस हार्दिक फिल्म्स द्वारा किया गया है, एवं फिल्माकंन देवेंद्र नेगी ने किया है, और संपादन को कार्य नगेंद्र प्रसाद ने किया है, पूरी टीम का बेहतरीन प्रयास देखने को मिला, यूट्यूब पर अब तक इस वीडियो को कई दर्शक देख चुके हैं.

यहं भी पढ़ें: तेरी छाप वीडियो ने दर्शकों के दिलों पर छोड़ी छाप,देखें वीडियो।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version