त्रिलोक रावत(Trilok Rawat) के गीत रौत्याली मुखडी(Routyali Mukhadi) को मिला दर्शकों का खूब प्यार, हार्दिक फिल्म्स(Hardik Films) से रिलीज हुए इस म्यूजिक वीडियो को यूट्यूब में अब तक देख चुके हैं 1 लाख से ज्यादा दर्शक.
यहं भी पढ़ें: हरयां भरयां बौंड़ वीडियो को आज भी मिल रहा है प्यार,यूट्यूब पर 1 मिलियन पार।
उत्तराखंडी गायक त्रिलोक रावत कई उत्तराखंडी गीतों को अपनी आवाज दे चुके हैं, उनकी आवाज को बेहद पसंद करा जाता है, उनके गीत सात रंगो कु सात सुपन्या (Saat Rangon Ku Saat Supnya), रंगीला रैबार ( Rangeelo Raibar) जैसे कई गीतों को दर्शकों ने खूब प्यार दिया, और उसी कड़ी में आए उनके गीत रौत्याली मुखडी में भी उन्होंने अपनी आवाज से दर्शकों के बीच छाप छोड़ी, वहीं बता दें कि इस म्यूजिक वीडियो को हार्दिक फिल्म्स के बैनर से रिलीज किया गया, जिसमें संगीत संजय राणा द्वारा दिया गया है, जिसके लीरिक्स प्रमोद ने लिखे हैं.
यहं भी पढ़ें: प्रदीप बुटोला के जागर राम गंगा स्नान देवतों ने मचाई धूम,खूब झूम रहे श्रद्धालु।
वीडियो में विक्रम सिंह(vikram singh) एवं रीता (reeta) लीड रोल नजर आ रहे हैं, एक तरफ जहां रीता ने अपने एक्सप्रेशन के जलवे बिखेरे, वहीं दूसरी तरह विक्रम का अभिनय कुछ फीका सा नजर आया, जो कि और बेहतर हो सकता था, बहरहाल दोनों ने वीडियो में अपने प्रर्दशन का अच्छा प्रयास किया है. यूट्यूब में अब तक इस वीडियो को 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
यहं भी पढ़ें: दलबीर प्रसाद का ये गीत बना दर्शकों की पसंद, पन्नु और भारती की जोड़ी ने बांधा समा
इस वीडियो को अरुण फरासी ने डायरेक्ट किया है, एवं प्रोड्यूस हार्दिक फिल्म्स द्वारा किया गया है, वहीं इसका संपादन नागेंद्र प्रसाद ने किया है, त्रिलोक रावत के आवाज में आए इस गीत को दर्शकों का खूब प्यार मिला.
यहं भी पढ़ें: प्रदीप बुटोला के जागर राम गंगा स्नान देवतों ने मचाई धूम,खूब झूम रहे श्रद्धालु।
अगर आपने अभी तक यह वीडियो नहीं देखी तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ से यूट्यूब पर जुड़िए।