उत्तराखंडी गायक फौजी मनोहरी नौटियाल(Fauji Manohari Nautiyal) एवं गायिका राजलक्ष्मी(Rajlaxmi) की आवाज में आया मेरी गैल्याणी सुमिला(Meri Gailyani Sumila) गीत बना दर्शकों की पसंद, प्रेमरस में रसे इस गीत में नजर आई निशा भंडारी(Nisha Bhandari) एवं प्रशांत शर्मा(Prashant Sharma) की बेहद जबरदस्त केमिस्ट्री, हार्दिक फिल्म्स(Hardik Films) के बैनर तले रिलीज हुआ यह म्यूजिक वीडियो.
यहं भी पढ़ें: कभी छेड़ते थे लाइव में सुर ,संजय लता पांडे ने अब गाया कुमाउँनी न्योली गीत,बटोर रहे सुर्खियां।
हार्दिक फिल्म्स के बैनर तले रिलीज हुए म्यूजिक वीडियो मेरी गैल्याणी सुमिला, दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय रहा, इस गीत में फौजी मनोहरी नौटियाल एवं राजलक्ष्मी ने अपने स्वर दिए हैं, मनोहरी और राजलक्ष्मी उत्तराखंड संगीत जगत का जाना माना नाम हैं, इन्होंने कई उत्तराखंडी गीत गए हैं, जिन्हें श्रोताओं ने बेहद प्यार दिया.वहीं बात करें इस गीत की तो इसमें बेहतरीन गायिकी के साथ- साथ इसकी खूबसूरत लेखनी भी मनोहर ने की है, बता दें कि इस वीडियो का म्यूजिक डायरेक्ट आशीष नवल द्वारा किया गया है.
यहं भी पढ़ें: तेरी छाप वीडियो ने दर्शकों के दिलों पर छोड़ी छाप,देखें वीडियो।
वीडियो में निशा भंडारी एवं प्रशांत शर्मा मुख्य भूमिका मेंं नजर आ रहे हैं, यह जोड़ी गीत में रोमांस करती नजर आ रही है, प्रेमभरे इस गीत में दोनों का अभिनय, एक्सप्रेशन्स और गीत के फिल्मांकन को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया, निशा कई उत्तराखंडी गीतों में नजर आ चुकी हैं, उनके एक्सप्रेशन बेहद जबरदस्त होते हैं, वहीं प्रशांत के अभिनय को भी बेहद पसंद किया जाता है. इस गीत में भी दोनों ने अपने बेहतरीन अभिनय से दर्शकों का समा बांधे रखा.
यहं भी पढ़ें: ऊं दिनों की याद गढ़वाली गीत बन रहा दर्शकों की पसंद,सुनील सागर ने दिए स्वर
बता दें कि इस खूबसूरत म्यूजिक वीडियो को विजय भारती ने डायरेक्ट किया है, वीडियो का फिल्मांकन चंद्र मोहन कोहली द्वारा किया गया है, वा संपादन नगेंद्र प्रसाद ने किया है, वहींं यूट्यूब में अब तक इस म्यूजिक वीडियो को हजार से ज्यादा दर्शक देख चुकें हैं.
यहं भी पढ़ें: दलबीर प्रसाद का ये गीत बना दर्शकों की पसंद, पन्नु और भारती की जोड़ी ने बांधा समा
वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।