उत्तराखंड फिल्म प्रोडक्शन के अंतर्गत बनी गढ़वाली फिल्म कन्यादान (Kanyadaan) 15 अक्टूबर को बड़े पर्दे यानी त्रिहरी सिनेमा में दिखाई जाएगी. कन्यादान फिल्म उत्तराखंड में व्याप्त छुआछूत और जातपात पर आधारित है,साथ ही एक संदेश भी देने का प्रय़ास फिल्म के माध्यम से किया गया है.
यह भी पढ़ें: रिलीज हुआ रेशमा भट्ट का जाग ज्वाला जागर, आप भी देंखे वीडियो
गढ़वाली फिल्म कन्यादान नई टिहरी के त्रिहरी सिनेमा में आगामी 15 अक्टूबर को प्रदर्शित की जाएगी. फिल्म के 21 अक्टूबर तक रोजाना तीन शो दिखाए जाएंगे. जानकारी के मुताबिक प्रेस वार्ता में फिल्म के निर्माता,निर्देशक देबू रावत ने कहा कि गढ़वाली में फिल्म बनाना हमेशा चुनौतीपूर्ण रहा है, फिल्म को बनाने में लाखों रुपए खर्च होने के बाद कोई गारंटी नहीं होती कि पैसा रिटर्न आए, इसके बावजूद वह बार-बार एसा जोखिम अपनी संस्कृति को संरक्षित करने के लिए उठाते हैं, कन्यादान फिल्म की कहानी समाज में व्याप्त छुआछूत और जातपात पर आधारित है.
यह भी पढ़ें: नवरात्री स्पेशल: सोनिया जोशी का मेरी माता रानी भजन रिलीज, रिपोर्ट।
इस फिल्म की कहानी में एक लोहार दंपति एक संवर्ग परिवार की नवजात बच्ची का लानन-पोषण करते हैं, औऱ बड़े होने पर उसके विवाह को लेकर समस्या भी उत्पन्न हो जाती है. लेकिन इस समस्या का समाधान कैसे होता है, इसी ताने-बाने को फिल्म में दर्शाया गया है. फिल्म में गौरव गैरौला, शालिनी शाह, रमेश रावत, गीता उनियाल, रीता भंडारी, मदन डुकलान, रणवीर चौहान ने मुख्य किरदार अदा किए गए है.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के विकास की शॉर्ट फिल्म,कान्स फिल्म फेस्टिवल में आएगी नजर
इस फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड के त्रियुगीनारायण, सोनप्रयाग, अगस्तमुनी, चोपता एवं देहरादून के मालदेवता जैसे कई रमणीक वादियों में हुई है. फिल्म के सभी कलाकार उत्तराखंड के हैं, इस फिल्म के निर्माता,निर्देशक देबू रावत ने बताया कि फिल्म 15 अक्टूबर से 21 तक फिल्म के पाईड सिनेमा कोटद्वार में गढ़वाली फिल्म कन्यादान रोजाना चार बजे एक शो में दिखाया जाएगा. इस दौरान प्रेसमीट में प्रसिद्ध फिल्म निर्माता राजू बजरंगी के डायरेक्टर शिव नारायण सिंह रावत, प्रदीप नैथानी, वरिष्ठ साहित्यकार योगेश पांथरी, दिनेश गुसाईं समेत अन्य लोग मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें: किशन महिपाल के नॉन स्टॉप हिट म्यूजिक वीडियो में दिखा नीरज का जलवा।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।