गिरीश सनवाल ‘पहाड़ी’ का कुमाऊंनी गीत रंगीली स्याई बना श्रोताओं की पसंद,रिपोर्ट।

0
523
गिरीश सनवाल 'पहाड़ी' का कुमाऊंनी गीत रंगीली स्याई बना श्रोताओं की पसंद,रिपोर्ट।

उत्तराखंड संगीत जगत के प्रसिद्ध रंगमंच कलाकार गिरीश सनवाल पहाड़ी (Girish Sanwal Pahadi) एवं शकुंतला रमोला (Shakuntla Ramola) की जुगलबंदी में कुमाऊनी गीत रंगीली स्याई (Rangili Shyali) लगातार दर्शकों की पसंद बनता जा रहा है. हिमाद्री फिल्म्स (Himadri Films) के बैनर तले इस गीत को प्रमोशनल वीडियो फार्मेट में जारी किया गया. 

यह भी पढ़ें: धनराज शौर्य का गीत हे बिन्दा रिलीज, आइशा, आकाश की जोड़ी ने बांधा समा।

गिरीश सनवाल पहाड़ी उत्तराखंड के जाने-माने रंगमंच कलाकार एवं गायक के संग शकुंतला रमोला की जुगलबंदी में कुमाऊंनी गीत रंगीली स्याई को हजारों दर्शकों की पसंद बनता जा रहा है. यह गीत हिमाद्री फिल्म्स के बैनर तले रिलीज हो गया है, इस गीत को संजय कुमोला ने म्यूजिक दिया है. इसके बोल गिरीश सनवाल ने लिखे हैं, जितनी खूबसूरती से गायकों ने इसे गाया है,उतने ही थिरकाने वाला म्यूजिक संजय ने दिया है.

यह भी पढ़ें: मां सुरकंडा भजन ने छोड़ी दर्शकों के दिलों में छांप,गीत,संगीत की हो रही तारीफ।

इस गीत को प्रमोशनल वीडियो फार्मेट में जारी किया है. वीडियो का फिल्माकंन सुनील घिल्डियाल ने किया है. वीडियो में संयोजक के.डी मिश्रा के साथ सहकलाकारों की भूमिका में ज्योति बलोनी, नितिन सेमवाल, सुमित कुमार बिष्ट, अमित डंगवाल एवं मनोज नजर आए.  बता दें गिरीश उत्तराखंडी इंडस्ट्री के प्रति कई वर्षों से समर्पित हैं, वे कई बार शार्ट फिल्म, म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुके हैं. उनके अभिनय के साथ-साथ उनकी आवाज को भी खूब पसंद करते हैं. वहीं अब इस वीडियो में भी दोनों गायक गीत की धुन का आनंद लेते नजर आ रहे हैं.

हिमाद्री फिल्म्स के निर्माता नीलिमा मिश्रा एवं सह निर्माता प्रकाश मिश्रा है, वे हर बार नए अंदाज में नई रचनाएं लेकर आते रहते हैं, और दर्शकों का मनोरंजन करते हैं, साथ ही दर्शकों का खूब प्यार दे रहे हैं. हालांकि अब रंगीली स्याई गीत को खूब पसंद कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: झुमकी गीत नृत्य प्रतियोगिता का रिजल्ट घोषित,जानिए कौन रहा विजेता।

आप भी सुनिए रंगीली स्याई गीत।

 

हिलीवुड न्यूज़ पर उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की ख़बरें देखिए हमारे यूट्यूब चैनल पर भी।