उत्तराखंड संगीत जगत का सबसे हिट सॉन्ग झुमकी (Jhumki) ने 12 मिलियन व्यूज बटोर लिए हैं, हिमाद्री फिल्म्स (Himadri Films) के निर्माता ने झुमकी गीत नृत्य प्रतियोगिता का रिजल्ट घोषित कर दिया है. तीन विजेताओं के नाम भी जारी किए हैं.
यह भी पढे़ं: इस साल का सबसे हिट वीडियो गीत बना झुमकी,झुम-झुम की धुन पर जमकर थिरके दर्शक।
उत्तराखंडी गायक दर्शन फर्स्वान (Darshan Farswan) की आवाज में झुमकी गीत यूट्यूब समेत सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धूम मचा रहा है, यह गीत हर श्रोता की जुबान पर चढ़ गया, जिसने सारे रिकॉर्डस तोड़ डाले,और इस साल का अब तक का सबसे हिट वीडियो गीत बन गया, सोशल मीडिया पर इस गीत की धुन पर झूमते दर्शकों के वीडियो जमकर वायरल हुए,इस गीत के डांस मूव्स को कॉपी करते हुए कई दर्शकों ने इस पर कवर वीडियो भी बनाए जिन्होंने अच्छे व्यूज बटोरे.
यह भी पढ़ें: दर्शन फर्स्वाण के इस गीत ने बटोर लिए हैं कई मिलियन व्यूज,देखें वीडियो।
झुम-झुम झुमक्याली की धुन पर कई दर्शकों एवं श्रोताओं ने इंस्टाग्राम रील्स बनाई, औऱ व्यूज की होड़ में कई ये सिलसिला औऱ भी तेज होने लगा जिस पर हिमाद्री फिल्म्स के निर्माताओं ने एक प्रतियोगिता का आयोजन करवाया, जिसके लिए एक वीडियो बनाकर भेजना था, यह ऑनलाइन प्रतियोगिता थी, इस प्रतियोगिता में कई लोगों ने भाग लिया, हालांकि अब झुमकी नृत्ये प्रतियोगिता का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. जिसमें अंतिम निर्णय जजों द्वारा लिया गया है.
यह भी पढे़ं: मनदीप सिंह के स्वरों में तेरी मुखड़ी वीडियो रिलीज,संदीप संग जमी प्रिया की जोड़ी।
हिमाद्री फिल्म्स के निर्माता नीलिमा मिश्रा एवं प्रकाश मिश्रा ने रिजल्ट घोषित करते हुए तीन विजेताओं के नाम भी जारी कर दिए हैं, प्रथम स्थान पर स्वास्तिका रावत (उत्तराखण्ड हल्द्वानी), द्वितीय स्थान पर रुद्रा शर्मा (दिल्ली) औऱ तृतीय स्थान रितु रावत (कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल) ने हासिल किया है.
बता दें इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड के कोरियोग्राफर एवं डायरेक्टर सैंडी गुसाईं, डायरेक्टर सोहन चौहान, बॉलीवुड संगीतकार चंद्रकमल एवं बॉलीवुड अभिनेता व डायरेक्टर दीपक ग्रोवर बतौर जज रहे. जिनके निर्णय पर ही इस प्रतियोगिता के विजेताओं के नाम घोषित किए गए हैं. वहीं हिमाद्री फिल्म्स ने झुमकी नत्य प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.
यह भी पढ़ें: तेरा नखरा देखी वीडियो सॉन्ग तेजी से हो रहा वायरल, यूट्यूब पर बटोरे लाखों व्यूज।
आप भी देखिए झुमकी वीडियो गीत।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।