यो यो पन्नू सिंह का शिमू ले मेरी शिमला रैंदी गीत बना हजारों की पसंद,क्या है खास।

0
137
यो यो पन्नू सिंह का शिमू ले मेरी शिमला रैंदी गीत बना हजारों की पसंद,क्या है खास।

शिमू ले मेरी शिमला रैंदी (Shimu Le Meri Shimla Rehandi) गढ़वाली/ हिमाचली गीत हजारों श्रोताओं की पसंद बनता जा रहा है. इस गीत को गायक यो यो पन्नु सिंह (Yo Yo Panu Singh) ने आवाज दी है, हार्दिक फिल्म्स (Hardik Films) से इस गीत को जारी किया गया.

यो यो पन्नू सिंह का शिमू ले मेरी शिमला रैंदी गीत बना हजारों की पसंद,क्या है खास।

यह भी पढ़ें: हे छोरी चबराट्या वीडियो हार्दिक फिल्म्स से हुआ रिलीज़,कनिका,नीरज की जमी जोड़ी।

हार्दिक फिल्म्स के बैनर तले जारी हुए गीत शिमू ले मेरी शिमला रैंदी हजारों श्रोताओं की पसंद बन रहा है, इस गीत में गढ़वाली के साथ ही हिमाचली धुन का प्रयोग किया गया है. इस गीत को यो यो पन्नु सिंह ने आवाज दी है. इसको आवाज देने के साथ ही इसके बोल भी यो यो पन्नु सिंह ने लिखे हैं. इस गीत में हिमाचली धुन ने सभी श्रोताओं को थिरकाने पर मजबूर कर दिया.

यह भी पढ़ें: हिलीवुड में नीरज डबराल का सुनहरा सफर, हुए 2 साल पूरे।

गीत को प्रमोशनल वीडियो फार्मेट में जारी किया गया, वीडियो का स्टुडियो फिल्माकंन एवं संपादन का काम दून स्टुडियो द्वारा किया है. इसका निर्देशन यो यो पन्नु सिंह द्वारा ही किया गया है. इस गीत को वीकेश ने संगीत दिया है. बता दें कि वीडियो में गायक यो यो पन्नु सिंह गीत का आनंद लेते नजर आ रहे हैं. श्रोता गीत,संगीत की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: हार्दिक फिल्म्स के बैनर तले रिलीज़ हुआ तेरा सौं वीडियो गीत,दर्शकों को पसंद आई लव स्टोरी।

आप भी सुनिए शिमू ले मेरी शिमला रैंदी गीत।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।