विनोद बगियाल के स्वरों में शोभनी गीत बना श्रोताओं की पंसद, पढ़ें रिपोर्ट।

0
विनोद बगियाल के स्वरों में शोभनी गीत बना श्रोताओं की पंसद, पढ़ें रिपोर्ट।

उत्तराखंडी गायक विनोद बगियाल (Vinod Bagiyal) के स्वरों में शोभनी (Sobhani) गीत दर्शकों की पसंद बनता जा रहा है. यूट्यूब पर समेत सोशल मीडिया पर यह गीत धमाल मचा रहा है. हार्दिक फिल्म्स (Hardik Films) के बैनर तले रिलीज हुए इस गीत को प्रमोशनल वीडियो फार्मेट में जारी किया. 

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड संस्कृति को दर्शाता अपडु पैरवार पैरा गीत बन रहा है श्रोताओं की पंसद।

हार्दिक फिल्म्स के बैनर तले रिलीज हुए गीत शोभनी को श्रोता खूब प्यार दे रहे हैं, इस गीत को उत्तराखंडी गायक विनोद बगियाल ने मधुर स्वर दिए हैं, इसके प्यारे से बोल गाने के साथ ही विनोद बगियाल ने लिखे हैं. इसे सुरेंद्र कोली ने म्यूजिक दिया है. गीत, संगीत श्रोताओं को खूब भा रहा है. और यूट्यूब पर भी लगातार देखा जा रहा है.

यह भी पढे़ं: संजय भंडारी के इस गीत ने मचाया धमाल, श्रोताओं ने की गीत,संगीत की तारीफ।

बता दें कि गीत को प्रमोशनल वीडियो फार्मेट में जारी किया है, वीडियो का संपादन टिकेंद्र सिंह द्वारा किया गया है. इसे जस पंवार ने प्रड्यूस किया है. बता दें कि विनोद बगियाल ने इससे पहले भी कई उत्तराखंडी गीतों को आवाज दी है, श्रोता उनकी गायिकी को खूब पसंद करते हैं औऱ अब शोभनी गीत भी श्रोताओं की पंसद बनता जा रहा है.

यह भी पढ़ें: लसका ढसका मा चली वीडियो में नीरज,निकिता की जोड़ी ने मचाया धमाल,देखें वीडियो।

आप भी सुनिए शोभनी गीत।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version