हार्दिक फिल्म्स (Hardik Films) से रिलीज हुए गीत तेरी मुखड़ी स्वाणी (Teri mukhadi swani) गीत लगातार दर्शकों की पंसद बनता जा रहा है, इस गीत ने अब तक यूट्यूब पर हजारों व्यूज बटोर लिए हैं. गीत को अमीर सत्यार्थी (Amir Satyarthi) एवं मीना राणा (Meena Rana) ने स्वर दिए हैं.
यह भी पढ़ें: अरविंद पंवार के चलकुड़िये गीत ने जीता लाखों दर्शकों का दिल,आप भी देखें।
उत्तराखंडी गायक अमीर सत्यार्थी एवं स्वर कोकिला मीना राणा ने आवाज दी है, इस गीत के प्यारे से बोल गाने के साथ ही अमीर सत्यार्थी द्वारा लिखे गए हैं. संजय कुमोला ने इसे म्यूजिक दिया है. गीत, संगीत कर्णप्रिय है, दर्शक भी लगातार इस गीत को पसंद कर रहे हैं, इस गीत को हार्दिक फिल्म्स के बैनर तले रिलीज किया गया है. इसके रिलीज होने से लेकर अब तक यूट्यूब पर हजारों दर्शक पसंद कर रहे हैं.
मीना राणा उत्तराखंड की स्वर कोकिला है,जिन्होंने कई उत्तराखंडी गीतों को अपनी कोयल सी आवाज दी है. श्रोता उनकी गायिकी को खूब पसंद करते हैं, साथ ही उनकी गायिकी में आए गीत श्रोताओं की जुबान पर चढ़ जाते हैं. वहीं अमीर सत्यार्थी की आवाज के भी श्रोता दीवाने हैं. गायिकी को पसंद करते हैं.
यह भी पढ़ें: स्वाणु मुलुक गीत हुआ रिलीज,गीत,संगीत की हो रही है तारीफ।
तेरी मुखड़ी स्वाणी वीडियो में रॉकी (Rocky) एवं राजलक्ष्मी गुड़िया (Rajlaxmi Gudiya) मुख्य भूमिका में नजर आए. दोनों कलाकारोंं ने बेहतरीन अभिनय करने का अच्छा प्रयास किया है. साथ ही गुड़िया के एक्सप्रेशन अच्छे लग रहे हैं. वीडियो की जबरदस्त कोरियोग्राफी अंकुश सकलानी ने की है. वीडियो में दोनों कलाकारों ने डांस मूव्स से चार चांद लगा दिए हैं, दर्शकों ने भी कलाकारों की जमकर तारीफ की है. राजलक्ष्मी उत्तराखंड संगीत जगत में कई वर्षों से लगातार कार्य कर रही हैं, और लगातार कई उत्तराखंडी वीडियो में भी नजर आ चुकी हैं. उनके अंदाज को दर्शक खूब पसंद करते हैं.
वहीं वीडियो का फिल्मांकन बबलू जंगली द्वारा किया गया है. संपादन का काम मोहित कुमार ने किया है. इसके अलावा वीडियो का निर्देशन मुकेश बंगर द्वारा किया गया है. वीडियो का फिल्माकंन उत्तराखंड की हसीन वादियो में किया गया है.
यह भी पढे़ं: उत्तराखंड की बेटी डोनल बिष्ट का बिग बॉस में दिखेगा जलवा,रह चुकीं है जर्नलिस्ट।
आप भी देखें तेरी मुखड़ी स्वाणी वीडियो।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।