छुमा हे बना लाखों श्रोताओं की पसंद,गायिकी की जमकर तारीफ की।

0

हार्दिक फिल्म्स (Hardik Films) के बैनर तले रिलीज हुए गीत छुमा हे (Chuma Hey) को लाखों श्रोताओं ने पंसद किया है, और लगातार बेहतरीन प्रतिक्रिया दे रहे हैं, इस गीत को किशन महिपाल (Kishan Mahipal) एवं बबीता चमोली (Babita Chamoli) ने स्वर दिए हैं. गीत,संगीत की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

छुमा हे बना लाखों श्रोताओं की पसंद,गायिकी की जमकर तारीफ की।

यह भी पढे़ं: संजय भंडारी के इस गीत ने मचाया धमाल, श्रोताओं ने की गीत,संगीत की तारीफ।

उत्तराखंडी लोकगीतों को फ्यूजन का रंग चढ़ाकर आज की पीढ़ी को उनसे रूबरू कराने वाले लोकगायक किशन महिपाल यूट्यूब समेत सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर खूब धमाल मचाते हैं, इसी कड़ी में हार्दिक फिल्म्स के बैनर तले रिलीज हुए गीत छुमा हे भी यूट्यूब पर लाखों श्रोताओं का प्यार पा रहा है, अब तक इस गीत ने 1 लाख से अधिक व्यूज बटोर लिए हैं. इस गीत को किशन महिपाल एवं बबीता चमोली ने मधुर स्वर दिए हैं.

यह भी पढे़ं: हार्दिक फिल्म्स के बैनर तले रिलीज़ हुआ तेरा सौं वीडियो गीत,दर्शकों को पसंद आई लव स्टोरी।

इस गीत के प्यारे से बोल बबीता चमोली द्वारा लिखे गए हैं. म्यूजिक अशीष नवल ने दिया है. हार्दिक फिल्म्स के निर्माता जस पंवार ने गीत को प्रमोशनल वीडियो फार्मेट में जारी किया, वीडियो में किशन एवं बबीता गीत का आनंद लेते नजर आए. इनकी गायिकी को श्रोताओं ने खूब पसंद किया औऱ गीत,संगीत की भी जमकर तारीफ कर रहे है, वहीं वीडियो का फिल्मांकन अशोक नेगी एवं संपादन का काम सचिन शर्मा गुरु द्वारा किया गया है.

यह भी पढे़ं: गढ़वाली गीत “सांची माया कु बंधन” की चल रही शूटिंग, हार्दिक फिल्म्स के निर्माता जस पंवार ने फोटोज की शेयर

छुमा हे गीत का आप भी लीजिए आनंद।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version