उत्तराखंड संस्कृति को दर्शाता अपडु पैरवार पैरा गीत बन रहा है श्रोताओं की पंसद।

0
उत्तराखंड संस्कृति को दर्शाता अपडु पैरवार पैरा गीत बन रहा है श्रोताओं की पंसद।

नमस्ते फिल्म्स (Namaste Films) के बैनर तले रिलीज हुए गीत अपडु पैरवार पैरा (apdu pairwar paira) गीत हजारों श्रोताओं की पसंद बनता जा रहा है. इस गीत को अमन नेगी सूरी (Aman Negi (suri) एवं रजनी राणा (Rajni Rana) ने स्वर दिए हैं. गीत, संगीत की जमकर ताऱीफ हो रही है.

यह भी पढे़ं: संजय भंडारी के इस गीत ने मचाया धमाल, श्रोताओं ने की गीत,संगीत की तारीफ।

उत्तराखंडी गायक अमन नेगी सूरी एवं रजनी राणा की जुगलबंदी में अपडु पैरवार पैरा गीत दर्शकों की पसंद बनता जा रहा है. इस गीत के माध्यम से उत्तराखंड में हो रहे पलायन और अपनी संस्कृति परंपरा को बचाए रखने का संदेश दिया गया है. पहाड़ों से हर कोई सुख सुविधाओं के लिए पलायन कर रहा है, साथ ही अपनी परंपरा एवं संस्कृति के बजाय आज का युवा पश्चिमी संस्कृति को अपना रहा है. इसके अलावा अपनी बोली,भाषा बोलने में भी कई लोगों को शर्म महसूस होती है, जो अपनी परंपरा से दूर होना दर्शाता है. इन सभी बिंदुओं को इस गीत के शब्दों में पिरोया गया है.

यह भी पढे़ं:  केशर,अनिशा की जोड़ी में रुसना डीजे गीत की धूम, श्रोताओं ने की तारीफ।

इस गीत को दीवान सिंह पंवार ने म्यूजिक दिया है. दीवान सिंह पंवार उत्तराखंड के जाने-माने म्यूजिक डारेक्टर में गिने जाते हैं, उन्होंने इससे पहले भी कई उत्तराखंडी गीतों में म्यूजिक दिया है,जिसमें दर्शक खूब झूमते हैं. साथ ही रिकॉर्डिर की भूमिका विरेंद्र पंवार ने निभाई. बता दें कि इस गीत को प्रमोशनल वीडियो फार्मेट में जारी किया है. वीडियो में रजनी एवं अमन गीत का आनंद लेते हुए नजर आ रहे हैं साथ ही उत्तराखंड की संस्कृति, बोली एवं वेशभूषा का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. वीडियो का फिल्माकंन एवं संपादन विकास उनियाल द्वारा किया गया है.

नमस्ते फिल्म्स के निर्माता प्रकाश गुसाईं (Prakash Gusain) एवं सह निर्माता सिम्पल जी (SIMPLE JI) हर बार अपने दर्शकों एवं श्रोताओं के लिए नई रचनाएं लेकर आते हैं, दर्शक भी गीतों को खूब प्यार देते हैं. औऱ अब अपडु पैरवार पैरा गीत को भी हजारों श्रोता पसंद कर रहे हैं. यूट्यूब पर 50 हजार व्यूज का आकंड़ा भी पार करने वाला है.

यह भी पढ़ें: धनराज एवं अनिशा के स्वरों में हाथ हिलोन्दी गीत रिलीज,गीत की हो रही तारीफ।

आप भी सुनिए अपडु पैरवार पैरा गीत।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version