दर्शन फर्स्वाण के इस गीत ने बटोर लिए हैं कई मिलियन व्यूज,देखें वीडियो।

0
684
दर्शन फर्स्वाण के इस गीत ने बटोर लिए हैं मिलियन व्यूज,देखें वीडियो।

हिमाद्री फिल्म्स (Himadri Films) के बैनर तले रिलीज हुए म्यूजिक वीडियो झुमकी (Jhumki) ने जारी होने से लेकर अब तक यूट्यूब पर 12 मिलियन व्यूज बटोर लिए हैं. इस गीत को उत्तराखंड चर्चित गायक दर्शन फर्स्वान (Darshan Farswan) ने आवाज दी है. इस गीत ने रिलीज होने के कुछ समय में ही दर्शकों का प्यार लूट लिया था, और अब ये गीत श्रोताओं की जुबान पर चढ़ गया है.

यह भी पढ़ें: हिट बसंती डांडा वीडियो में दिखी प्राकृतिक सुंदरता,लाखों दर्शकों ने किया पसंद।

यूँ तो उत्तराखंड संगीत जगत में आए दिन कोई न कोई गीत रिलीज़ होता ही रहता है लेकिन कुछ गीत यूट्यूब की दुनिया में खो जाते हैं तो कुछ गीत दर्शकों के दिलों में बस जाते हैं,इस साल अब तक कई गीत/वीडियो रिलीज़ हुए लेकिन इन सब में से एक गीत जो हर श्रोता की जुबान पर चढ़ गया वो गीत है दर्शन फर्स्वाण का झुमकी,जिसने सारे रिकॉर्डस तोड़ डाले,और इस साल का अब तक का सबसे हिट वीडियो गीत बन गया, इस वीडियो ने यूट्यूब पर 12 मिलियन व्यूज बटोर लिए हैं.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की बेटी डोनल बिष्ट का बिग बॉस में दिखेगा जलवा,रह चुकीं है जर्नलिस्ट।

हिमाद्रि फिल्म्स के बैनर तले फ़रवरी में रिलीज़ हुए दर्शन फर्स्वाण के गीत झुमकी को शैलेन्द्र शैलू ने संगीत दिया है,शुरुआती दौर में दर्शकों का ध्यान इस और ज्यादा नहीं गया,लेकिन जब झुम झुम झुमक्याली का शोर चारों तरफ सुनाई देने लगा तो दर्शक इसकी ओर आकर्षित होने लगे, लेकिन गीत उत्तराखंड संगीत जगत का इस साल का सबसे सुपरहिट वीडियो गीत बन चुका है. वहीं वीडियो का फिल्मांकन और ड्रोन वर्क गोविंद बिष्ट द्वारा किया गया है. वीडियो का डारेक्शन सैंडी गुसाईं और सह निर्देशन अंकित सेनवाल ने किया है. संपादन का काम अंकित सेनवाल ने संभाला है. नीलिमा मिश्रा और प्रकाश मिश्रा इसके निर्माता हैं. बता दें कि गीत का वीडियो शानदार है. वीडियो का फिल्मांकन और निर्देशन बेहद शानदार अंदाज में किया है.

यह भी पढे़ं: किशन महिपाल के नॉन स्टॉप हिट म्यूजिक वीडियो में दिखा नीरज का जलवा।

वीडियो में आकाश नेगी (Akash Negi) और दीक्षा बड़ोनी( Diksha Badoni) की हिट जोड़ी नजर आई. दोनों कलाकारों ने अभिनय औऱ डांस स्टेप शानदार अंदाज में किया है. उत्तराखंडी युवा अभिनेता आकाश नेगी ने कई गीतों में अभिनय किया है. और दर्शकों के दिलों में जगह बना ली है. एक्टिंग के साथ-साथ डांस भी आकाश बेहतरीन करते हैं. वीडियो में उनके एक्सप्रेशन स्पष्ट नजर आ रहे हैं. इसके अलावा इस गीत के वीडियो में दीक्षा ने अपनी अदाओं से दर्शकों के दिल चुरा लिए हैं. साड़ी में दीक्षा सुंदर लग रही है. एक्सप्रेशन भी आकर्षक लग रहे हैं. दोनों के डांस मूव्स मैच कर रहे हैं. वहीं सहकलाकार की भूमिका में नीरज और टीम ने अपने डांस के जलवे बिखेरे हैं. बता दें कि वीडियो में आकाश औऱ दीक्षा पारंपरिक वेशभूषा में सुंदर लग रहे हैं.

यह भी पढ़ें: स्वाणु मुलुक गीत हुआ रिलीज,गीत,संगीत की हो रही है तारीफ।

आप भी देखिए झुमकी वीडियो।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।